14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WC T20 : इंग्लैंड की महिला टीम ने बांग्लादेश को 36 रन से हराया

बेंगलूर : कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट के मैच में बांग्लादेश को आज 36 रन से हरा दिया. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाये. जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 117 […]

बेंगलूर : कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट के मैच में बांग्लादेश को आज 36 रन से हरा दिया. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाये.

जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 117 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिये सलामी बल्लेबाज एडवर्ड्स ने 51 गेंद में सात चौकों की मदद से 60 रन बनाये जबकि नताली स्किवेर ने 22 गेंद में 27 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकी.
बांग्लादेश की कप्तान जहांआरा आलम ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके चार विकेट सिर्फ 46 रन पर उखड़ गए. इसके बाद विकेटकीपर निगार सुल्ताना (35) और सलमा खातून (नाबाद 32) ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी करके टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि यह साझेदारी नाकाफी रही. इंग्लैंड के लिये आन्या श्रबसोले ने दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें