कोहली में दिखती है सचिन की झलक : वॉ
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, विराट मौजूदा समय में सबसे उम्दा खिलाड़ी हैं. मैं जब भी क्रिकेट के मैदान में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, मुझे क्रिकेट के […]
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, विराट मौजूदा समय में सबसे उम्दा खिलाड़ी हैं. मैं जब भी क्रिकेट के मैदान में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, मुझे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की याद आ जाती है.
वॉ ने कहा, विराट कोहली इस समय टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, उनका औसत 50 का है. उन्होंने कहा, विराट ही भारत को विश्वकप दिला सकता है. हालांकि इसके लिए उन्हें सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. वॉ ने कहा, कोहली की आक्रामक शैली उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कई महान खिलाडियों के सामने लाकर खड़ा करता है. कोहली काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाडियों की ही तरह खेलते हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद भी है.
न्यूजीलैंड के हाथों भारत की करारी हार के बारे में वॉ ने कहा, एक हार से टीम इंडिया का आकलन सही नहीं होगा. भारत टी-20 विश्वकप में वापसी करेगा और अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगा. उन्होंने कहा, भारतीय टीम टर्निंग पिच में खेलने का आदी है इस लिए न्यूजीलैंड के हाथों हार के लिए पिच को दोष नहीं दिया जा सकता है.