35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एशेज से बढ़कर है भारत-पाक मैच, भावनाओं को रखना होगा काबू : अश्विन

कोलकाता : आर अश्विन के लिये भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता एशेज श्रृंखला से भी बढ़कर है और इस भारतीय आफ स्पिनर को यह भी लगता है कि खिलाडियों को कल यहां होने वाले इस विश्व ट्वेंटी20 मुकाबले के दौरान अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें इस मुकाबले में विपरीत […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता : आर अश्विन के लिये भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता एशेज श्रृंखला से भी बढ़कर है और इस भारतीय आफ स्पिनर को यह भी लगता है कि खिलाडियों को कल यहां होने वाले इस विश्व ट्वेंटी20 मुकाबले के दौरान अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा.
भारत और पाकिस्तान की टीमें इस मुकाबले में विपरीत परिणाम के साथ उतर रही हैं. मेजबान टीम को जहां न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर शानदार जीत से फार्म में वापसी की. अश्विन ने इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह प्रतिद्वंद्विता काफी बड़ी है, यह कहना मुश्किल है कि यह कितनी बड़ी है. यह शायद एशेज सीरीज से भी बढ़कर है. ”
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारतीय और पाकिस्तानियों का संबंध है, मुझे नहीं लगता है कि वे इस मैच को क्रिकेट के मुकाबले के तौर पर देखेंगे. यह सीमावर्ती प्रतिद्वंद्विता की तरह है. वे एक दूसरे से आगे होना चाहते हैं. जहां तक लोगों का संबंध है, वे मैच में अपनी भावनायें ले आते हैं. ” अश्विन ने कहा, ‘‘खिलाडियों के लिये अपनी भावनायें अलग थलग रखना जरुरी है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करना है. ”
इस तरह के मैचों में खिलाड़ी किस तरह का दबाव झेलते हैं, इस बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा कि वे इसे सामान्य मुकाबले के तौर पर लेना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम एक साथ बैठकर एक दूसरे के दिमाग में चीजें नहीं डालते. इससे संदेह की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. हर किसी के पास अलग योजना होती है. जहां तक मेरी बात है, मैं काफी रणनीति बनाता हूं और इसी से ही मुझे पिछले समय में सफलता मिली है. ”
अश्विन ने कहा, ‘‘हम जहां तक संभव हो, हम इसे सामान्य रुप से लेना चाहते हैं. जहां तक पाकिस्तान के खेल का संबंध है, हम इसे हल्के में लेंगे. हम काफी भारत-पाक मैच खेलने के आदी हैं. भारत जो भी मैच खेलता है, वह दबाव वाला होता है. हम अब इसके आदी हो गये हैं. ” भारतीय टीम शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से हार गयी थी, जिसमें टीम 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 79 रन पर सिमट गयी. इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी का भी पल भारी है. हम 50-50 की तरह शुरुआत करेंगे.
वे बांग्लादेश को हराकर आत्मविश्वास से भरे हैं लेकिन अगर हम अपना स्तर बढ़ा दें और काबिलियत के हिसाब से खेलें, हम कोशिश कर सकते हैं और मैच भी जीत सकते हैं. ” यह पूछने पर कि भारतीयों ने ट्रेनिंग क्यों नहीं की जबकि पाकिस्तानी खिलाडियों ने नेट पर काफी पसीना बहाया तो अश्विन ने कहा, ‘‘वे शायद हमसे कहीं ज्यादा मेहनती हैं. ऐसा सिर्फ रिलैक्स करने के लिये किया गया, इसमें इसका कोई लेना देना नहीं है कि कौन खेल रहा है. हम पिछले तीन महीने से खेल रहे हैं. अब सर्वश्रेष्ठ चीज यही हो सकती है कि हम अपने बारे में सोचे बजाय एक साथ बैठकर अभ्यास करने के बारे में सोचें ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels