21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव भारत पर, इतिहास बदलने का समय : युनूस

कोलकाता : इतिहास भले ही उनके खिलाफ हो लेकिन पाकिस्तान के कोच वकार युनूस ने आज कहा कि यह इतिहास फिर से रचने का समय है क्योंकि टी20 विश्व कप क्रिकेट में पहला मैच हारने के बाद से भारतीय टीम दबाव में है. पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप में कभी भारत को नहीं हराया. भारत […]

कोलकाता : इतिहास भले ही उनके खिलाफ हो लेकिन पाकिस्तान के कोच वकार युनूस ने आज कहा कि यह इतिहास फिर से रचने का समय है क्योंकि टी20 विश्व कप क्रिकेट में पहला मैच हारने के बाद से भारतीय टीम दबाव में है. पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप में कभी भारत को नहीं हराया. भारत ने उसे वनडे विश्व कप में छह बार और टी20 विश्व कप में चार बार मात दी.

युनूस ने कल होने वाले मुकाबले से पहले कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि इतिहास हमारे पक्ष में नहीं है लेकिन हम इसे बदल नहीं सकते. इतिहास भी बदलता है.” उन्होंने कहा ,‘‘ इस बार हम आत्मविश्वास के साथ आये हैं. एक खराब मैच से भारत टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. दबाव भारत पर है जो हमारे लिये अच्छा है. हमारे पक्ष में बहुत कुछ है.”
उन्होंने कहा ,‘‘ मैच के आसपास ऐसी बातों से हाइप और दबाव बनता है. हम इससे वाकिफ हैं. पहली बार भारत अधिक दबाव में है. यह बड़ा टूर्नामेंट है. मैं इतने साल क्रिकेटर रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि इन हालात में कोई टीम ऐसी होगी जो दबाव में नहीं होगी. मुझे यकीन है कि वे दबाव महसूस कर रहे होंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें