अतिरिक्त रन देने का खामियाजा भुगतना पड़ा : डुमिनी
मुंबई : काफी बडा स्कोर खड़ा करने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर जीन पाल डुमिनी ने आज कहा कि गेंदबाजों ने यहां आईसीसी विश्व टी20 मैच में दो विकेट की हार के दौरान काफी अतिरिक्त रन देकर टीम को निराश किया. दक्षिण अफ्रीका ने रिकार्ड 229 रन का स्कोर […]
मुंबई : काफी बडा स्कोर खड़ा करने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी आलराउंडर जीन पाल डुमिनी ने आज कहा कि गेंदबाजों ने यहां आईसीसी विश्व टी20 मैच में दो विकेट की हार के दौरान काफी अतिरिक्त रन देकर टीम को निराश किया.
दक्षिण अफ्रीका ने रिकार्ड 229 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड ने कल रात जीत दर्ज की और डुमिनी ने कहा कि गेंदबाजी में काफी सुधार की गुंजाइश है. डुमिनी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमें 229 रन के लक्ष्य का बचाव करने का भरोसा था लेकिन आपको श्रेय (विरोधी टीम को) देना चाहिए. हमने उस तरह की गेंदबाजी नहीं कि जैसी हम पसंद करते.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की विशेषकर पहले छह ओवर में. उन्होंने (इंग्लैंड) पहली गेंद से ही हमें बैकफुट पर भेज दिया. हमने बीच में थोडी वापसी की कोशिश की लेकिन इस तरह के मैदान और विकेट पर अगर रन गति 10 से कम की हो तो बचाव करना मुश्किल हो जाता है.’
दक्षिण अफ्रीका ने 26 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 20 रन वाइड के और छह लेग बाई के रहे. इंग्लैंड की ओर से यहां वानखेडे स्टेडियम पर जो रुट ने सिर्फ 44 गेंद में 83 रन की पारी खेली. डुमिनी ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमने अतिरिक्त रन के नजरिये से खुद को निराश किया. काफी वाइड फेंकी और हमें इस पर ध्यान देने की जरुरत है.’
बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘लेकिन मैच के काफी सकारात्मक पक्ष रहे विशेषकर बल्लेबाजी के नजरिये से. गेंदबाजी के नजरिये से सुधार की गुंजाइश है लेकिन हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा. रविवार को अफगानिस्तान से भिडना है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच के लिए अच्छी तैयारी करें.’