मैंने इमरान खान से शादी करके गलती की थी : रेहम खान
नयी दिल्ली : इमरान खान के साथ 10 महीने का दांपत्य जीवन जीने वाली अभिनेत्री सह मानवाधिकार कार्यकर्ता रेहम खान ने कहा है कि उन्होंने इमरान खान से शादी करके अपने जीवन की एक गलती की थी. उन्होंने इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में कहा, हर इंसान अपने जीवन में कुछ गलतियां करता है, मैंने भी […]
नयी दिल्ली : इमरान खान के साथ 10 महीने का दांपत्य जीवन जीने वाली अभिनेत्री सह मानवाधिकार कार्यकर्ता रेहम खान ने कहा है कि उन्होंने इमरान खान से शादी करके अपने जीवन की एक गलती की थी. उन्होंने इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में कहा, हर इंसान अपने जीवन में कुछ गलतियां करता है, मैंने भी की. उन्होंने कहा कि मैं एक महिला हूं, मैं एक महिला की तरह दिखती हूं, एक महिला की तरह व्यवहार करती हूं, लेकिन मुझे पाकिस्तान में सल्लू भाई की तरह दबंग बुलाया जाता है.
It is a part of my life, people make mistakes: Reham Khan on her marriage with Imran Khan #Conclave16
https://t.co/yjBgJW143Y— IndiaToday (@IndiaToday) March 18, 2016
उन्होंने कहा कि हम आधुनिक होने का दावा तो करते हैं, लेकिन हम आज भी एक महिला को सुनने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने 22 वर्षीय बेटे पर गर्व है. वहीं इस कॉन्क्लेव में अभिनेत्री सहनेता गुल पनाग ने कहा कि यदि कोई अपना व्यक्तिगत जीवन निजी बनाये रखना चाहता है तो ऐसा करना ज्यादा कठिन नहीं है. पांच साल पहले रिषि अट्टारी से शादी करने वालीं पूर्व मिस इंडिया (37) ने कहा कि वह अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बातचीत नहीं करना चाहती हैं.