मैंने इमरान खान से शादी करके गलती की थी : रेहम खान

नयी दिल्ली : इमरान खान के साथ 10 महीने का दांपत्य जीवन जीने वाली अभिनेत्री सह मानवाधिकार कार्यकर्ता रेहम खान ने कहा है कि उन्होंने इमरान खान से शादी करके अपने जीवन की एक गलती की थी. उन्होंने इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में कहा, हर इंसान अपने जीवन में कुछ गलतियां करता है, मैंने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 1:54 PM

नयी दिल्ली : इमरान खान के साथ 10 महीने का दांपत्य जीवन जीने वाली अभिनेत्री सह मानवाधिकार कार्यकर्ता रेहम खान ने कहा है कि उन्होंने इमरान खान से शादी करके अपने जीवन की एक गलती की थी. उन्होंने इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में कहा, हर इंसान अपने जीवन में कुछ गलतियां करता है, मैंने भी की. उन्होंने कहा कि मैं एक महिला हूं, मैं एक महिला की तरह दिखती हूं, एक महिला की तरह व्यवहार करती हूं, लेकिन मुझे पाकिस्तान में सल्लू भाई की तरह दबंग बुलाया जाता है.

उन्होंने कहा कि हम आधुनिक होने का दावा तो करते हैं, लेकिन हम आज भी एक महिला को सुनने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने 22 वर्षीय बेटे पर गर्व है. वहीं इस कॉन्क्लेव में अभिनेत्री सहनेता गुल पनाग ने कहा कि यदि कोई अपना व्यक्तिगत जीवन निजी बनाये रखना चाहता है तो ऐसा करना ज्यादा कठिन नहीं है. पांच साल पहले रिषि अट्टारी से शादी करने वालीं पूर्व मिस इंडिया (37) ने कहा कि वह अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बातचीत नहीं करना चाहती हैं.

चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी के टिकट पर वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं गुल ने कहा, ‘‘मेरे पति रिषि चुनाव अभियान में मेरे साथ थे. पिछले 17 सालों से हम साथ हैं और पांच साल से हम शादीशुदा हैं. ‘ गुल यह चुनाव भाजपा की किरण खेर से हार गयी थीं.
अभिनेत्री ने इंडिया टूडे कॉन्क्लेव 2016 में कहा, ‘‘यहां तक, मीडिया भी इस तथ्य का सम्मान करता है कि हम अपना व्यक्तिगत जीवन निजी रखना चाहते हैं. यदि आप भारत में शोबिज (फिल्मी दुनिया में) में हैं तो आपका जीवन (दूसरों द्वारा) सबकी निगाह में रहता है लेकिन यदि आप इसे निजी बनाए रखना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version