IndvsPak : भारत ने पाकिस्तान को फिर नहीं दिया जीत का मौका, छह विकेट से हारा पाक

कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विश्व कप में उसके खिलाफ अश्वमेधी अभियान बरकरार रखा. प्रति टीम 18 ओवर के मैच में जीत के लिये 119 रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 4:15 PM

कोलकाता : विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के वर्षाबाधित मुकाबले में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विश्व कप में उसके खिलाफ अश्वमेधी अभियान बरकरार रखा. प्रति टीम 18 ओवर के मैच में जीत के लिये 119 रन का लक्ष्य भारत ने 15 . 5 ओवर में ही हासिल कर लिया. कोहली 37 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे.

पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारी भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में यह पहली जीत है. इससे पहले पाकिस्तान ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन बनाये थे. भारत के लिये यह करो या मरो का मुकाबला था और टूर्नामेंट में बने रहने के लिये उसे हर हालत में जीतना था. आईसीसी विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत है और कोहली ने उसके खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया है. ईडन गार्डन पर भारत की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है. कोहली ने एक बार फिर कठिन विकेट पर बेहतरीन पारी खेलकर दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से क्यो है. युवराज सिंह ( 24 ) के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 61 रन जोडे. इससे पहले भारत ने तीन विकेट 23 रन पर गंवा दिये थे.

रोहित शर्मा ( 10 ) को मोहम्मद आमिर ने शोएब मलिक के हाथों लपकवाया. वहीं शिखर धवन 15 गेंद में छह रन बनाकर समी का शिकार हुए. सुरेश रैना खाता खोले बिना समी की अगली गेंद पर आउट हो गए लेकिन युवराज ने उसे हैट्रिक पूरी नहीं करने दी. समी के अगले ओवर में कोहली ने चौका लगाया जबकि युवराज ने कवर ड्राइव खेला. दोनों स्कोर 50 रन तक ले गए जिसके बाद कोहली ने वहाब रियाज को दूसरा पूल शाट खेला. इसके बाद कोहली ने मलिक को एक छक्का और एक चौका लगाया जिसके दम पर 11वें ओवर में 14 रन बने.

युवराज ने कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए वहाब के अगले ओवर में छक्का लगाया. इसके बाद भारत की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ थी. युवराज को रियाज ने समी के हाथों लपकवाया. उधर कोहली ने अफरीदी के अगले ओवर में फिर चौका जडा. कप्तान धोनी ने मोहम्मद इरफान को छक्का और एक रन लेकर भारत को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की टर्न लेती गेंदों के सामने पाकिस्तान के लिये शोएब मलिक ने 16 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 26 रन बनाये. वहीं उमर अकमल ने चौथे विकेट के लिये उनके साथ 41 रन जोडे. अकमल ने 16 गेंद में 22 रन बनाये जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है. कप्तान शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन नाकाम रहे. उन्होंने 14 गेंद में आठ रन बनाये. वह हार्दिक पंड्या की गेंद पर पूल शाट खेलने के प्रयास में कोहली को कैच दे बैठे.

दस ओवर में पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 51 रन था. मलिक और अकमल 15वें ओवर तक स्कोर तीन विकेट पर 95 रन तक ले गए. पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का 14वें ओवर में शोएब ने पंड्या को लगाया. भारतीयों ने शानदार फील्डिंग का नमूना भी पेश किया. पंड्या ने शरजील खान का शानदार कैच लपका जबकि कवर्स में रोहित शर्मा ने काफी रन बचाये. अश्विन ने अपने पहले ही ओवर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया. शरजील ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला चौका लगाया. वह सुरेश रैना की गेंद पर आउट हुए जिनका आगे की ओर डाइव लगाते हुए पंड्या ने शानदार कैच लपका. शहजाद : 25 : को जडेजा ने पवेलियन भेजा.

मैच का आनंद लेने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची है. सचिन तेंदुलकर के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंंबानी भी पहुंची है. महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में राष्ट्रगान होगा. अमिताभ पहले से मैदान में मौजूद हैं. यहा ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित भी किया.

क्या होता अगर नहीं होता मैच

अगर आज का मैच बारिश में धुल भी जाता है, तो भारत विश्वकप में बना रहेगा. मैच स्थगित होने पर भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक मिलेंगे.उसे अपने पुल के शेष दोनों मैच किसी भी हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा, क्योंकि भारत अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों हार चुका है. जबकि पाकिस्तान अपना पहला मैच जीत चुका है. अभी पुल में न्यूजीलैंड दो जीत के साथ सबसे ऊपर चल रहा है.

भारत टूर्नामेंट का अपना पहला मैच गंवा चुका है, जबकि पाकिस्तान ने शानदार तरीके से अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता है. ऐसे में पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों पराजय के बावजूद भारत बुलंद हौसले के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है.
रिकार्ड भारत के पक्ष में था
वर्ल्ड कप के इतिहास पर अगर नजर डालें, तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि पाकिस्तान आज तक भारत को पराजित नहीं कर पाया है. ऐसे में वह आज जीत के साथ विश्वकप में खाता खोलने की कोशिश करेगा, लेकिन भारत भी अपने अबतक के रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए कड़ी मेहनत करेगा इसमें कोई दो राय नहीं है.हालांकि हर मैच खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण होता है, लेकिन पाकिस्तान के साथ खेलते हुए भारतीय खिलाड़ियों का बॉडी लैंग्वेंज बदल जाता है, इसमें कोई दो राय नहीं है.भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, जुझारू हैं और उन्होंने कहा भी है कि न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार का उनकी टीम के आज के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान का आज मैच काफी रोमांचक होगा इसमें कोई दो राय नहीं है.

Next Article

Exit mobile version