जीत के बाद पीएम मोदी ने दी बधाई, कोहली ने फैंस से कहा-ग्रेटफुल
नयी दिल्ली : टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया को चारों ओर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया. पीएम मोदी ने जीत के बाद अपने ट्विटर वॉल पर लिखा शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. टीम इंडिया […]
नयी दिल्ली : टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया को चारों ओर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया. पीएम मोदी ने जीत के बाद अपने ट्विटर वॉल पर लिखा शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई. टीम इंडिया के आईसीसी विश्व टी-20 चैंपियनशिप में कल ईडन गार्डन्स पर पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद बधाईयों का तांता लग गया है.इसी बीच कोहली ने ट्विटर के मध्यम से फैंस को धन्यवाद दिया. आज उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे ऊर्जावान बनाने के लिए धन्यवाद और बधाई. मुझे मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर के सामने खेलने में मजा आया. ग्रेटफुल
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली का उनकी मैच विजेता पारी के लिये आभार व्यक्त करके इसकी अगुवाई की. कोहली ने नाबाद 55 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलायी. उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के बाद तेंदुलकर का आभार व्यक्त किया जो तब स्टेडियम में मौजूद थे। बाद में इसके लिये तेंदुलकर उनका शुक्रिया अदा किया. तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘भारतीय टीम की शानदार जीत। बेहतरीन पारी और आभार के लिये शुक्रिया विराट कोहली. मैच के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रुम की तरफ लौटते हुए मेरी तरफ हाथ हिला रही है. ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मैंने कभी टीम छोडी ही नहीं थी. ‘
Thank you for the positive energy & wishes. To do it in front of my idol @sachin_rt feels surreal. #Grateful pic.twitter.com/YaOMT4T6oD
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2016
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने भी कोहली की उनकी पारी के लिये तारीफ की लेकिन टर्निंग विकेट पर पाकिस्तानी स्पिनरों के प्रदर्शन पर निराशा भी व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुश्किल विकेट पर विराट कोहली की बेहतरीन पारी। शाबाश. गेंदबाजी में शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक से अधिक उम्मीद थी। ‘ पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और बल्लेबाज से कमेंटेटर बने वीवीएस लक्ष्मण ने भी कोहली की शानदार पारी की जमकर तारीफ की. कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘शानदार जीत. विराट कोहली की बेजोड पारी. युवराज सिंह के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी.’ लक्ष्मण ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘भारत की शानदार जीत. हमेशा की तरह विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली. वह जिस तरह से बेहद मुश्किल परिस्थितियों में प्रदर्शन करते हैं उसे देखना अद्भुत है. ‘
पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विराट कोहली अन्य सभी से काफी आगे हैं और उनकी मदद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ईडन का मिथक तोडा और अपना अजेय अभियान जारी रखा. शाबाश भारत. ‘ क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट की एक और मैच विजेता पारी और उन्होंने इसे आसान जीत बना दिया.’ युवराज सिंह ने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिये 61 रन जोडे। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘‘शाबाश दोस्तो। विराट कोहली ने दबाव में बेहतरीन पारी खेली। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आगे बढते रहो. ‘ आफ स्पिनर हरभजन सिंह इस मैच में नहीं खेल पाये। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सब तरफ भारत, भारत, भारत। शाबाश कोहली. रन मशी टर्निंग विकेट पर बेहतरीन बल्लेबाजी। शाबाश युवराज महत्वपूर्ण जीत. ‘
श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने लिखा, ‘‘विराट कोहली की दबाव में जोरदार पारी। क्या वह इससे बेहतर कर सकता है. ‘ आस्ट्रेलियाई आलराउंडर जेम्स फाकनर ने हैरानी जतायी कि क्या कोहली किसी अन्य विकेट पर बल्लेबाजी कर रहा था क्योंकि उसने इसे बेहद आसान बना दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्या कोहली आज रात किसी अन्य विकेट पर बल्लेबाजी कर रहा था. ‘ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट किया। उनके पति शोएब मलिक पाकिस्तान की तरफ से खेल रहे थे. सानिया ने लिखा, ‘‘अच्छा मैच … पाकिस्तान के लिये कडा … बल्ले बल्ले इंडिया????? कोहली आप राकस्टार हो.’
खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी भारतीय टीम को जीत पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय टीम को कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच जीतने पर बहुत बहुत बधाई. ‘ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी भारत की जीत और कोहली के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘‘क्या शानदार जीत के साथ आईसीसी विश्व टी20 में वापसी की। जज्बे का बेजोड प्रदर्शन. भारतीय टीम को बधाई। महेंद्र सिंह धोनी और साथियों का शानदार प्रयास. ‘ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘‘विराट कोहली क्या गजब की पारी खेली। प्रतिबद्धता की बेजोड मिसाल. क्या खिलाडी है. इसी तरह खेलते रहो. बधाई.’