22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखें VIDEO, किस तरह क्रिस गेल को अंपायर ग्राउंड से हाथ पकड़कर बाहर ले गये

टी20 विश्वकप में इस बार वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसने अबतक दो जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज टीम के हीरो हैं क्रिस गेल, जिन्हें क्रिकेट प्रेमी खेलते देखना चाहता है. लेकिन कल श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में क्रिस गेल को अपनी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला. हालांकि […]

टी20 विश्वकप में इस बार वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उसने अबतक दो जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज टीम के हीरो हैं क्रिस गेल, जिन्हें क्रिकेट प्रेमी खेलते देखना चाहता है. लेकिन कल श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में क्रिस गेल को अपनी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला. हालांकि वे दर्शकों की डिमांड पर बैटिंग करने के लिए बाउंड्री लाइन तक आ गये थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें बैटिंग करने का अवसर नहीं दिया. इतना ही नहीं अंपायर इयान गोल्ड उनका हाथ पकड़कर उन्हें ग्राउंड से पवेलियन के अंदर ले गये और एकदम अंदर ले जाकर उन्हें छोड़ा.

https://www.youtube.com/watch?v=RmED5ybR5os

ज्ञात हो कि क्षेत्ररक्षण के दौरान गेल चोटिल हो गये थे और मैदान से चले गये थे. जब वेस्टइंडीज की बैटिंग का अवसर आया, तो फ्लेचर और चार्ल्स को ओपनिंग के लिए भेजा गया. लेकिन दर्शक क्रिस गेल को मैदान पर देखना चाहते थे, इसलिए वे नारेबाजी भी कर रहे थे.

दर्शकों की डिमांड पर गेल उत्साह में खेलने के लिए आने लगे, लेकिन अंपायर ने उन्हें बैटिंग की अनुमति नहीं दी, क्योंकि आईसीसी के नियमानुसार क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हुआ खिलाड़ी अगर दुबारा मैदान पर क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं आता है, तो उसे बैटिंग करने की इजाजत उतने देर तक नहीं मिलती है, जितने देर वह क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं आता है.

उसे बैटिंग करने का अवसर तभी मिल सकता है, जब टीम के पांच खिलाड़ी आउट हो जायें,बस इसी नियम के तहत कल के मैच में गेल बैटिंग के लिए नहीं आ सके और क्रिस गेल के समर्थकों को निराशा हाथ लगी. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के हीरो थे क्रिस गेल, जिन्होंने 47 गेंद में नाबाद शतक जड़कर टी-20 विश्वकप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें