मौका कैसा भी हो स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करना चाहता हूं : युवी

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले युवराज सिंह ने कहा कि वह सही चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे जैसे कि उन्होंने ईडन गार्डन्स में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के समर्थन से अभिभूत होने के बजाय उस समय की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की. युवराज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 5:41 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले युवराज सिंह ने कहा कि वह सही चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे जैसे कि उन्होंने ईडन गार्डन्स में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों के समर्थन से अभिभूत होने के बजाय उस समय की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की.

युवराज ने विश्व टी20 में पाकिस्तान पर छह विकेट की जीत के संदर्भ में बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘‘मैं स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करना चाहता था, भले ही वह कितना बड़ा मौका हो. सही चीजों पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण था. मैं केवल गेंद पर ध्यान केंद्रित करके स्ट्राइक रोटेट करना चाहता था और मैं ऐसा करने में सफल रहा. दुर्भाग्य से मैं मैच का समापन नहीं कर पाया. विराट शानदार फार्म में है और धौनी ने आकर मैच समाप्त किया.”
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम कुछ गेंदे खेलने के बाद अपने शाट लगाने का था. पहला मैच (न्यूजीलैंड के खिलाफ) गंवाने के बाद हम थोड़ा दबाव में थे. उस मैच में हम जैसा चाहते थे वैसी बल्लेबाजी नहीं कर पाये थे. यहां भी हमने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये थे जिससे हम दबाव में आ गये.
हमें साझेदारी की जरुरत थी और विराट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी से दबाव हटा.” युवराज को खुशी है कि टीम ने फिर आत्मविश्वास हासिल कर लिया है जिसका फायदा बांग्लादेश के खिलाफ अगले मैच में मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि टीम ने जीत दर्ज की और आत्मविश्वास फिर से हासिल करना महत्वपूर्ण है. अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और उम्मीद है कि अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखेंगे.”

Next Article

Exit mobile version