19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व टी20 के बाद संन्यास लेंगे अफरीदी, दिये संकेत

मोहाली : निराश पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने साफ संकेत दिये कि वह अपनी टीम के मौजूदा आईसीसी विश्व टी20 में अभियान खत्म होने के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारुप से संन्यास ले लेंगे. बीती रात न्यूजीलैंड के हाथों महत्वपूर्ण विश्व टी20 मैच में 22 रन की शिकस्त के बाद अफरीदी ने कहा कि आस्ट्रेलिया […]

मोहाली : निराश पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने साफ संकेत दिये कि वह अपनी टीम के मौजूदा आईसीसी विश्व टी20 में अभियान खत्म होने के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारुप से संन्यास ले लेंगे. बीती रात न्यूजीलैंड के हाथों महत्वपूर्ण विश्व टी20 मैच में 22 रन की शिकस्त के बाद अफरीदी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबला उनका अंतिम मैच होगा. अफरीदी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘वह (आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच) मेरा अंतिम मैच हो सकता है.’ पीसीबी ने कल कहा था कि बोर्ड ने अफरीदी से एक समझौता किया है कि वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे.

अफरीदी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी, तब वह न्यूजीलैंड को बधाई दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, हम पहले छह ओवर में अच्छा खेले लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हो सका. हम आसानी से छह से ज्यादा रन बना सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके.’ अफरीदी ने कहा, ‘हमने गेंद हिट करने की कोशिश की, बाउंड्री लगाने की कोशिश की, हमने काफी डॉट गेंद खेली. हम अब भी वही गलतियां दोहरा रहे हैं, हर मैच में गलतियां हो रही हैं. हमें इस मैच को भूलकर आस्ट्रेलिया के मैच पर ध्यान लगाना होगा.’

हम आठवें से 15वें ओवर तक बिलकुल भी अच्छा नहीं खेले : वकार

पाकिस्तानी कोच वकार यूनिस ने तेज शुरुआत के बाद पारी आगे नहीं बढा पाने के लिये अपने बल्लेबाजों को लताड लगायी जिसके कारण टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 का महत्वपूर्ण मैच गंवा बैठी. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 181 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए अहमद शहजाद (32 गेंद में 30 रन) और उमर अकमल (26 गेंद में 24 रन) शारजील खान (25 गेंद में 47) द्वारा दिलायी गयी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में असफल रहे जिससे टीम 22 रन से हार गयी. इससे पाकिस्तान की अंतिम चार में जगह सुनिश्चित करनी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया.

वकार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अगर आप देखो तो हम आठवें से 15वें ओवर तक जरा भी नहीं हिले, जिससे रन गति धीमी हो गयी. हमारे दो युवा क्रिकेटरों ने बहुत समय तक बल्लेबाजी की, हम सोच रहे थे कि हम मैच जीत लेंगे लेकिन यह सिर्फ उम्मीद थी और हम हार गये.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का प्रदर्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं था. कोच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें जिस मंच की जरुरत थी, हमें वह मिला. मुझे लगता है कि उन्होंने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की, सबको स्वीकार करना होगा. मुझे लगता है कि बीच में हम बाउंड्री नहीं हासिल कर सके, जो अहम था. यह बिलकुल भी अच्छा नहीं था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें