धोनी ने की गेंदबाजों की तारीफ, मुर्तजा ने कहा, अंतिम तीन गेंद तक मैच जीत रहे थे

बेंगलुरु : बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में एक रन की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम अंतिम तीन गेंद में मैच हार गई. भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने हार्दिक पंड्या की अंतिम तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2016 6:37 AM
बेंगलुरु : बांग्लादेश के कप्तान मशरफी मुर्तजा ने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 सुपर 10 के ग्रुप दो मैच में एक रन की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम अंतिम तीन गेंद में मैच हार गई.
भारत के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने हार्दिक पंड्या की अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
मुर्तजा ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया. हम अंतिम तीन गेंद तक मैच जीत रहे थे. हमें एक-एक रन बनाने चाहिए थे लेकिन हमने ऐसा नहंी किया. दुर्भाग्य था और इसका कुछ नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अंतिम तीन गेंद पर तीन विकेट गंवा दिए जबकि हमें सिर्फ दो रन चाहिए थे. कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच को छोडकर हम काफी अच्छा खेले और आज का दिन निराशाजनक रहा.’ दूसरी तरफ भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस जीत से काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने तनाव के समय धैर्य बरकरार रखा.जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में सिर्फ छह रन दिए जबकि पंड्या ने अंतिम तीन गेंद पर भारत को जीत दिलाई.
धोनी ने कहा, ‘‘बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की सिवाय दूसरे ओवर को छोडकर (जिसमें चार चौके लगे). पहली गेंद पर मिसफील्ड और फिर कैच छोडने के कारण वह दबाव में आ गया था जिसके कारण ऐसा हुआ.’ पंड्या ने अंतिम ओवर करने में काफी समय लिया और इस दौरान धोनी उन्हें लगातार सलाह देते रहे. धोनी ने कहा, ‘‘मैं यहां सब कुछ नहीं बताना चाहता. मुझे पता था कि 20वां ओवर शुरु होने के बाद आप चाहे जितना मर्जी समय लो आप पर जुर्माना नहीं लग सकता. पंड्या और मेरी लाइन और लेंथ तथा क्षेत्ररक्षण को लेकर बात हुई.’ महमूदुल्लाह (18) काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह अंतिम ओवर में पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे जबकि यह फुलटास थी.
धोनी ने इस संदर्भ में कहा, ‘‘वह बडा शाट खेलकर मैच खत्म करना चाहता था. वह अपनी टीम के लिए काम खत्म करना चाहता था और अगर यह छक्का चला जाता तो शानदार शाट होता. यह उसके लिए सीखने के लिहाज से महत्वपूर्ण है.’

Next Article

Exit mobile version