16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी 20 वर्ल्डकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे शेन वाटसन

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. वाटसन ने पहले ही अपने संन्यास के बार में चर्चा करते हुए कहा था कि वह टी – 20 वर्ल्डकप के बाद संन्यास पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने टी – 20 वर्ल्डकप के चयनकर्ताओं […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का मन बना चुके हैं. वाटसन ने पहले ही अपने संन्यास के बार में चर्चा करते हुए कहा था कि वह टी – 20 वर्ल्डकप के बाद संन्यास पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने टी – 20 वर्ल्डकप के चयनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि इस टीम में उन्हें जगह मिली.

वाटसन ने कहा, मुझे खुशी होगी अगर टी -20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया के हाथ लगेगा. मुझे इस जीत का हिस्सेदार बनकर संन्यास लेना अच्छा लगेगा. वाटसन ने कहा, कप जीतने के लिए टीम पूरी मेहनत कर रही है और इसमें जरूर बदलाव किये गये हैं ताकि टीम का प्रदर्शन और बेहतर हो. वाटसन भले ही अपना लक्ष्य वर्ल्डकप की जीत रख रहे हो लेकिन उनके संन्यास की खबर ने उनके प्रशंसकों को निराश कर दिया है. 2002 में अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले वाटसन के प्रशंसक बहुत हैं. वाटसन की बोलिंग और बेटिंग दोनों शानदार है.
वाटसन को न सिर्फ क्रिकेट के प्रशंसक बल्कि उनकी टीम के मेंबर्स भी खूब पसंद करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके स्टीव वॉ ने अपने कार्यकाल के दौरान एक बार कहा था कि वॉटसन 1950 के दशक के कीथ मिलर और एलन डेविडसन के बाद संभवतः पहले वास्तविक ऑलराउंडर बन सकते हैं. स्वीट वॉ को यह क्षमता नजर आयी थी और वाटसन ने उनके इस वाक्य को बहुत हद तक सच कर दिखाया. वाटसन को इस बात की बेहद खुशी थी की वो अपने आदर्श, वॉ के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें