सिदरा का अर्धशतक, पाकिस्तान की महिला टीम ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया
नयी दिल्ली : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन के करियर के पहले अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी के एकतरफा मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी. सिदरा ने 48 गेंद में चार चौकों की […]
नयी दिल्ली : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन के करियर के पहले अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी के एकतरफा मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी.
सिदरा ने 48 गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेलने के अलावा बिसमाह मारुफ (नाबाद 43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे पाकिस्तान ने 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.3 ओवर में एक विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की. बिसमाह ने 42 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे.
पाकिस्तान के तीन मैचों में दो जीत से चार अंक हो गए हैं और उसके पास सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है. बांग्लादेश की टीम ने अपने सभी चारों मैच गंवा दिए.
इससे पहले बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम फरगाना हक की 36 रन की पारी की मदद से नौ विकेट पर 113 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा करने में सफल रही.
पाकिस्तान की ओर से अनाम अमीन ने 12 जबकि असमाविया इकबाल ने 30 रन देकर दो दो विकेट चटकाए.पाकिस्तानी खिलाडी क्षेत्ररक्षण मंे भी छाई रही और उन्होंने फरगाना सहित बांग्लादेश की तीन बल्लेबाजों को रन आउट किया.