15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान टीम में कोई गुटबाजी नहीं : शहजाद

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने टीम में गुटबाजी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में कप्तान शाहिद अफरीदी को निराश करने के लिए उन्होंने जानबूझकर क्षमता से कमतर प्रदर्शन नहीं किया. पाकिस्तान की हार के बाद से ही सोशल मीडिया नेटवर्क और […]

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने टीम में गुटबाजी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में कप्तान शाहिद अफरीदी को निराश करने के लिए उन्होंने जानबूझकर क्षमता से कमतर प्रदर्शन नहीं किया.
पाकिस्तान की हार के बाद से ही सोशल मीडिया नेटवर्क और पूर्व खिलाडियों के अलावा सरकारी मंत्रियों ने आरोप लगाए कि लक्ष्य का पीछा करते हुए शहजाद के अलावा उमर अकमल और शोएब मलिक ने भी जानबूझकर धीमी बल्लेबाजी की.
इन खिलाडियों की फोटो कुछ सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाली गई और अफरीदी के खिलाफ गुटबाजी और षड्यंत्र के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया गया.शहजाद ने हालांकि ‘जंग’ समाचार पत्र से कहा कि टीम में कोई गुटबाजी नहीं है और वे सभी टीम की तरह खेले.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम हारे तो इसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं और अगर हम जीतते जो इसका श्रेय सामूहिक रुप से हमें जाता. ‘ शहजाद ने कहा कि उन्होंने रन बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन भाग्य में कुछ और लिखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें