कराची : पूर्व टेस्ट कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट की मदद को तत्पर हैं लेकिन उनका मानना है कि क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्य ऐसा नहीं चाहते. ऐसी रिपोर्ट थी कि पीसीबी के गर्वनर बोर्ड के कुछ सदस्य नहीं चाहते कि पीसीबी अध्यक्ष क्रिकेट के मसलों पर अकरम से मशविरा करें जिनमें टी20 विश्व कप के बाद नयी नियुक्तियां शामिल हैं.
अकरम ने कहा ,‘‘ यदि कुछ सदस्य नहीं चाहते कि अध्यक्ष मुझसे सलाह ले या नये कोच की नियुक्ति के बारे में मशविरा करे तो ऐसा क्यों है. मेरा मानना है कि वे हमारे क्रिकेट को बेहतर होते नहीं देखना चाहते.” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कोलकाता हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए अध्यक्ष से मिला लेकिन अब मुझे खबरें सुनने में आ रही है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट से जुडूं.”
उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी हैं , पाकिस्तान क्रिकेट की वजह से हैं , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वजह से नहीं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करना चाहता हूं लेकिन कोई मुझे ऐसा करने देना नहीं चाहता तो इसके मायने हैं कि वह हमारे क्रिकेट को बेहतर नहीं होने देना चाहता.”