फीफा क्वालीफायर में ईरान के साथ भारत का कठिन मैच : स्टीफन कोंस्टेंटाइन
तेहरान : ईरान के हाथों फीफा विश्व कप क्वालीफायर में 0 – 4 से मिली हार को भारतीय फुटबाल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने बेहद कठिन मैच करार दिया.भारत को इस मैच के लिए सिताराहीन टीम उतारनी पड़ी थी और कप्तान सुनील छेत्री समेत चार स्टार खिलाड़ी टीम में नहीं थे. कोंस्टेंटाइन ने मैच के बाद […]
तेहरान : ईरान के हाथों फीफा विश्व कप क्वालीफायर में 0 – 4 से मिली हार को भारतीय फुटबाल कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने बेहद कठिन मैच करार दिया.भारत को इस मैच के लिए सिताराहीन टीम उतारनी पड़ी थी और कप्तान सुनील छेत्री समेत चार स्टार खिलाड़ी टीम में नहीं थे.
कोंस्टेंटाइन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह शुरू होने से पहले ही हमारे लिए काफी कठिन मैच था. पहले हाफ में हमने पेनल्टी पर गोल गंवाया और दो खिलाड़ी चोट के बाद टीम में लौटे थे जिससे हमारी राह और कठिन हो गयी.” उन्होंने कहा ,‘‘ यह काफी युवा टीम है. एक लड़के ने तो आज अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में पदार्पण किया.
वह कभी नहीं भूलेगा कि उसने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ईरान के खिलाफ आजादी स्टेडियम पर खेला.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमने ईरान को रोकने की कोशिश की और अपनी गलतियों का खामियाजा भुगता. कुछ पहलुओं पर हमें काफी मेहनत करनी होगी. ईरान एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और आजादी स्टेडियम पर खेलने की अपनी चुनौतियां हैं.”