सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हमें बेहतर खेल दिखाना होगा : स्टीव स्मिथ
मोहाली : आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि यदि उनकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसने अब तक जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उससे बेहतर खेल दिखाना होगा. आस्ट्रेलिया पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों की नाकामी के कारण हार गया था जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को […]
मोहाली : आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आज कहा कि यदि उनकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसने अब तक जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उससे बेहतर खेल दिखाना होगा. आस्ट्रेलिया पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजों की नाकामी के कारण हार गया था जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराने के लिए उसे संघर्ष करना पड़ा था.
स्मिथ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें पहले दो मैचों की तुलना में थोड़ा बेहतर खेलना होगा. हम अभी तक शत- प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. आप टूर्नामेंट के शुरू में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हो. हमें अगले दो मैच दो अच्छी टीमों भारत और पाकिस्तान से खेलने हैं और क्वालीफाई करने के लिए हमें इन दोनों को हराना होगा.”
आस्ट्रेलियाई कप्तान से पूछा गया कि पाकिस्तान के साथ करो या मरो वाले मैच से पहले टीम क्या अतिरिक्त दबाव महसूस कर रही है, उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के टूर्नामेंट में हमेशा दबाव रहता है. हम चुनौती को लेकर उत्साहित हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘जैसे मैंने कहा कि पाकिस्तान और भारत जैसी चोटी की टीमों को हराना मुश्किल है. उम्मीद है कि हम यहां की परिस्थितियों का फायदा उठाने में सफल रहेंगे. ”