भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान आखिरी ओवर के रोमांच ने ली क्रिकेट प्रेमी की जान
लखनऊ : टी-20 विपश्वकप में भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर के दो गेंद तक मैच बांग्लादेश की झोली में था, लेकिन आखिरी चार गेंद पर भारत ने मैच में वापसी करते हुए बांग्लादेश से मैच छीन लिया. आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा था कि किसी का भी […]
लखनऊ : टी-20 विपश्वकप में भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर के दो गेंद तक मैच बांग्लादेश की झोली में था, लेकिन आखिरी चार गेंद पर भारत ने मैच में वापसी करते हुए बांग्लादेश से मैच छीन लिया.
आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा था कि किसी का भी दिल बैठ सकता था. उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक खबर है कि भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान रोमांचक क्षण के दौरान एक शख्स ने अपनी जान गवां दी. उस व्यक्ति की मौत मैच देखते हुए हार्ट अटैक होने से हुई. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हाईवोल्टेज मैच के दौरान वह व्यक्ति सदमे में आ गया और मैच के दौरान ही हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गयी.
खबर है कि यूपी के गोरखपुर के बिस्तौली गांव का रहने वाला ओम प्रकाश टीवी में भारत और बांग्लादेश के बीच हाईवोल्टेज मैच देख रहे थे. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन की दरकार थी. हार्दिक पंड्या की पहली दो गेंद पर मुश्फिकुर रहिम ने दो चौके जमाये. इससे ओम प्रकाश सदमे में आ गये. उन्हें सीने में जेत दर्द शुरू हुई और कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया.