बेंगलूरु : आयरलैंड को हराकर जीत की राह पर लौटी दक्षिण अफ्रीका की टीम कल आईसीसी टी20 महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड से खेलेगी तो उसका इरादा सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें पुख्ता करने का होगा. पहले मैच में आस्ट्रेलिया से छह विकेट से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 67 रन से हराया. लेग स्पिनर सुने लूस ने आठ रन देकर पांच विकेट लिये.
उससे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. डी वान नीकर्क ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 गेंद में 45 रन बनाये जबकि लिजेले ली ने 30 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की अगुवाई शबनम इस्माइल करेगी जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लिये थे.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. सूजी बेट्स की टीम श्रीलंका, आयरलैंड और आस्ट्रेलिया को हराने के बाद शानदार फार्म में है.