न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 75 रन से हराया

कोलकाता :न्यूजीलैंड ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के आखिरी ग्रुप लीग मैच में बांग्लादेश को 75 रन से हरा दिया. जीत के लिये 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 15 . 4 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने अपना अश्वमेधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 11:49 AM

कोलकाता :न्यूजीलैंड ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए टी20 विश्व कप क्रिकेट के आखिरी ग्रुप लीग मैच में बांग्लादेश को 75 रन से हरा दिया. जीत के लिये 146 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 15 . 4 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई.

न्यूजीलैंड ने अपना अश्वमेधी अभियान बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को आखिरी ग्रुप मैच में 75 रन से हराकर टी20 विश्व कप क्रिकेट में ग्रुप की शीर्ष टीम के रुप में सेमीफाइनल में प्रवेश किया. न्यूजीलैंड की जीत के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के पांच विकेट बेकार गए. रहमान ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 145 रन बनाये लेकिन बांग्लादेशी टीम 15 . 4 ओवर में अपने न्यूनतम स्कोर 70 रन पर आउट हो गई.
यह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है और वह सुपर 10 चरण में अपराजेय रही. बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निहायत शर्मनाक रहा. सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल ( 3 )को दूसरे ओवर में कोलिन मुनरो ने आउट किया. बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 78 रन था जो उसने न्यूजीलैंड के ही खिलाफ हैमिल्टन में बनाया था. ईश सोढी और ग्रांट एलियोट ने तीन तीन विकेट लिये. ईडन गार्डन पर चार फ्लड लाइड टावर में से एक बंद होने के कारण मैच में 15 मिनट व्यवधान पैदा हुआ. बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से एक भी मैच जीते बिना लौटेगा.
इससे पहले मुस्तफिजुर ने सलामी बल्लेबाज हेनरी निशोल्स (7 )और केन विलियमसन (42 ) को आउट किया. उसने डैथ ओवरों में लगातार दो विकेट चटकाये. रोस टेलर ने 24 गेंद में 28 रन बनाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. बायें हाथ के बल्लेबाज मुनरो को शाकिब ने पगबाधा आउट किया लेकिन अंपायर जोहान क्लोएटे ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. बांग्लादेश ने दो कैच छोडे जिसमें ग्रांट एलियोट ( 9 )और टेलर का कैच शामिल था
ईडन गार्डन पर बिजली गुल होने से न्यूजीलैंड बांग्लादेश मैच में 15 मिनट व्यवधान
ईडन गार्डन स्टेडियम पर आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप क्रिकेट के सुपर 10 मैच के दौरान चार में से एक फ्लड लाइट टावर में बिजली गुल होने से 15 मिनट व्यवधान पैदा हुआ. ग्रांट एलियोट ने जैसे की 11वां ओवर डाला , उसके बाद हाई कोर्ट छोर का टावर बंद हो गया. इससे भारत और श्रीलंका के बीच 24 दिसंबर 2009 को हुए मैच की यादें ताजा हो गई. खराब रोशनी के कारण खिलाडी बाहर चले गए और मैच 15 मिनट बाद ही फिर शुरु हो सका.भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में हुआ मैच भी इसी टावर के बंद होने के कारण 23 मिनट रुका रहा था.

Next Article

Exit mobile version