नयी दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ औसत प्रदर्शन के बाद अब इंग्लैंड टी-20 विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप लीग मैच में आज गत चैंपियन श्रीलंका को हरा कर अपने हौसले बुलंद करना चाहेगा. जो रुट और ईयोन मोर्गन की टीम की यह कठिन परीक्षा होगी, क्योंकि उन्हें कम से कम आठ ओवर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का सामना करना होगा, जिसकी कमान रंगाना हेराथ और जेफरी वेंडरसे के हाथ में होगी.
Advertisement
टी20 विश्वकप श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी इंग्लैंड की टीम
नयी दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ औसत प्रदर्शन के बाद अब इंग्लैंड टी-20 विश्व कप क्रिकेट के ग्रुप लीग मैच में आज गत चैंपियन श्रीलंका को हरा कर अपने हौसले बुलंद करना चाहेगा. जो रुट और ईयोन मोर्गन की टीम की यह कठिन परीक्षा होगी, क्योंकि उन्हें कम से कम आठ ओवर बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का […]
यह श्रीलंका का तीसरा लीग मैच होगा और ईयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम तीसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी. अभी तक तीन मैचों में से दो जीत चुकी इंग्लैंड टीम श्रीलंका को हरा कर न सिर्फ अंतिम चार में प्रवेश करने उतरेगी, बल्कि दूसरी टीमों के लिए भी खतरे की घंटी बजाना चाहेगी.
अभी तक इंग्लैंड का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. वानखेड़े की सपाट पिच पर उसके बल्लेबाज दोनों मैचों में चले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 182 रन बनाने के बावजूद उसे पराजय झेलनी पड़ी, चूंकि उसमें क्रिस गेल का बल्ला चला था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने 230 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की. रुट ने दोनों मैचों में 48 और 83 रन बनाये. फिरोजशाह कोटला मैदान पर अफगानिस्तान जैसी कमोबेश कमजोर टीम के सामने स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड की कमजोरी जाहिर हो गयी. एक समय उसके सात विकेट 85 रन पर गिर गये थे, जिसके बाद मोईन अली ने टीम को संकट से निकाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement