…जब धौनी ने रोहित और शास्त्री के साथ खेला गोल्फ

चंडीगढ़ : आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टी20 मैच से पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कुछ समय निकालकर रोहित शर्मा और टीम निदेशक रवि शास्त्री के साथ मिलकर गोल्फ खेली. मोहाली के क्रिकेट मैदान आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान खेल रहे थे लेकिन इससे 12 किमी दूर धौनी चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में दूसरा खेल खेलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 12:50 PM

चंडीगढ़ : आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टी20 मैच से पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कुछ समय निकालकर रोहित शर्मा और टीम निदेशक रवि शास्त्री के साथ मिलकर गोल्फ खेली. मोहाली के क्रिकेट मैदान आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान खेल रहे थे लेकिन इससे 12 किमी दूर धौनी चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में दूसरा खेल खेलने में व्यस्त थे.

भारतीय कप्तान रविवार को होने वाले मैच से पूर्व सहज और आत्मविश्वास से ओतप्रोत लग रहे थे. भारतीय टीम यहां पहुंची थी. वह कल पीसीए स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भाग लेगी. इस बीच जालंधर के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 साल पूरे कर लिये. उन्होंने 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में आज के दिन ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. इस अवसर पर हरभजन को उनके साथियों ने बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version