टी-20 विश्वकप : कल भारत-आस्ट्रेलिया की भिड़ंत, विजेता टीम को मिलेगा समीफाइनल का टिकट
मोहाली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले लगभग ‘क्वार्टर फाइनल’ मुकाबले में भारत को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा ताकि टी20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी जा सके. टूर्नामेंट से पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम अभी तक तीनों मैचों में आशातीत प्रदर्शन नहीं […]
मोहाली : आस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले लगभग ‘क्वार्टर फाइनल’ मुकाबले में भारत को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा ताकि टी20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी जा सके. टूर्नामेंट से पहले खिताब की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम अभी तक तीनों मैचों में आशातीत प्रदर्शन नहीं कर सकी है. पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड ने 47 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हराया.
भारत ने हालांकि जनवरी में आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर तीन मैचों की श्रृंखला में हराया था. उस समय हालांकि टीम अलग थी लेकिन यह मुकाबला भी काफी रोमांचक रहेगा. भारत के सितारा बल्लेबाज अभी तक अपनी चमक नहीं बिखेर सके हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन से आक्रामक पारियों का इंतजार है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर काफी हद तक दारोमदार होगा लेकिन बाकियों को भी उम्दा प्रदर्शन करना होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फिरकी के जाल में फंसे भारतीय बल्लेबाजों को कल एडम जाम्पा का सामना करना होगा जिसने पिछले दो मैचों में अहम विकेट लेकर कप्तान स्टीवन स्मिथ का भरोसा जीता है. बांग्लादेश के खिलाफ भारत की फील्डिंग भी उतनी चुस्त नहीं थी जिसमें सुधार करना होगा. उधर पाकिस्तान को हराने के बाद आस्ट्रेलिया के हौसले बुलंद है. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बेहतरीन फार्म में हैं जबकि स्मिथ और शेन वाटसन ने भी कल अच्छा प्रदर्शन किया.
वे एक मैच यहां खेल चुके हैं और हालात के अनुकूल खुद को ढाल लिया है. यह देखना होगा कि कल आस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज कौन करता है. ख्वाजा और वाटसन ने पहले दो मैचों में पारी की शुरुआत की. पाकिस्तान के खिलाफ ख्वाजा के साथ आरोन फिंच उतरे थे. खतरनाक डेविड वार्नर को नीचे उतारने की रणनीति अभी तक आस्ट्रेलिया के लिए कारगर साबित नहीं हुई है.