भारत को उसकी मांद में हराना कठिन चुनौती : वाटसन

मोहाली : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन ने आज कहा कि भारत को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन चुनौती है लेकिन उनकी टीम टी20 क्रिकेट विश्व कप में इस ‘नाकआउट’ मुकाबले के लिए तैयार है. आस्ट्रेलिया ने कल पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब भारत से कल यहां होने वाला उसका मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 3:34 PM

मोहाली : आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन ने आज कहा कि भारत को उसकी धरती पर हराना काफी कठिन चुनौती है लेकिन उनकी टीम टी20 क्रिकेट विश्व कप में इस ‘नाकआउट’ मुकाबले के लिए तैयार है. आस्ट्रेलिया ने कल पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. अब भारत से कल यहां होने वाला उसका मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है. वाटसन ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उनकी टीम को अब रनरेट के बारे में नहीं सोचना है.

टूर्नामेंट के आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे वाटसन ने कहा ,‘‘ मैंने कई ऐसे मैच खेले हैं जिसमें बहुत कुछ रनरेट पर निर्भर था और कई बार हम इसकी वजह से चूक गए. यह अच्छी बात है कि अब समीकरण सीधा है कि हमें मैच जीतना है. हमें पता है कि भारत को हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारतीय टीम अद्भुत है और उसे उसकी धरती पर हराना काफी कठिन चुनौती है.”

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी हो सकता है लिहाजा मेरे लिए यह काफी बड़ा मैच है. अच्छी बात यह है कि हम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेले थे.” वाटसन ने कहा कि भारतीय टीम अभी तक अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेल सकी है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण है.

वाटसन ने कहा ,‘‘बांग्लादेश अगर पिछला मैच जीत जाता तो हमें इतनी चिंता नहीं होती. भारत के खिलाफ भारत में खेलना किसी भी प्रारुप में चुनौतीपूर्ण है. यदि आप भारतीय टीम को उसकी मांद में खदेड़ सके तो यह बड़ी उपलब्धि है. सभी खिलाडियों को इसका इल्म है और मुझे तो बखूबी पता है क्योंकि मैंने यहां काफी खेला है.”

टूर्नामेंट में अभी तक भारत के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ भारत अभी तक अपनी क्षमता के अनुरुप नहीं खेल सका है लेकिन हालात भी कठिन रहे हैं. ऐसे हालात में कोई भी टीम जूझती नजर आयेगी. गेंद काफी टर्न ले रही है.” उन्होंने कहा ,‘‘ मोहाली में गेंद उतना टर्न नहीं ले रही थी लेकिन उनके पास सक्षम बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. अचानक ही वे बेहतरीन खेलकर पासा पलट सकते हैं और जब ऐसा होता है तो उन्हें हराना नामुमकिन हो जाता है.”

Next Article

Exit mobile version