इंग्लैंड ने श्रीलंका को 10 रन से हराया

नयी दिल्ली : इंग्लैंड ने श्री लंका को 10 रनों से मात दे दी. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. इंग्लैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य दिया. श्री लंका लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 7:57 PM

नयी दिल्ली : इंग्लैंड ने श्री लंका को 10 रनों से मात दे दी. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. इंग्लैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का लक्ष्य दिया. श्री लंका लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी शुरूआती पारी में ही लड़खड़ा गयी और एक के बाद एक विकेट गिरने लगे. हालांकि श्रीलंका ने आखिरी ओवर तक मैच को अपने पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका ने घुटने टेक दिये.

इंग्लैंड का प्रदर्शन अबतक ठीक रहा है उसने अबतक तीन मैंच खेले हैं जिसमें से दो मैच जीते और आज जीत के साथ उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल गया . सेमिफाइनल में इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा.

Next Article

Exit mobile version