नागपुर : नजीबुल्लाह जादरान की संघर्षपूर्ण पारी के बाद अंतिम ओवर में मोहम्मद नबी की फिरकी के जादू की बदौलत अफगानिस्तान ने आईसीसी विश्व टी20 के सुपर 10 के ग्रुप एक मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को छह रन से हराकर उलटफेर किया.
वेस्टइंडीज को 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की दरकार थी लेकिन आफ स्पिनर मोहम्मद नबी (26 रन पर दो विकेट) के इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने जिससे टीम आठ विकेट पर 118 रन ही बना सकी. नबी की पहली दो गेंद पर रन नहीं बना जबकि तीसरी गेंद को कार्लोस ब्रेथवेट(आठ गेंद में 13 रन, दो छक्के) हवा में खेल गए और नजीबुल्लाह ने बाउंड्री पर दौडते हुए शानदार कैच लपका. अंतिम तीन गेंदों पर भी तीन रन बने जिससे अफगानिस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत किया. लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। बायें हाथ के स्पिनर आमिर हमजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर एक विकेट चटकाया.
वेस्टइंडीज की टीम हालांकि पहले ही तीन जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और उसकी यह पहली हार है. क्वालीफायर के जरिये मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले अफगानिस्तान ने पहली बार शीर्ष आठ में शामिल किसी टीम को हराया है.
इससे पहले लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन जबकि आंद्रे रसेल ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम सात विकेट पर 123 रन ही बना सकी. बायें हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
अफगानिस्तान के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नजीबुल्लाह ने 40 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने भी 22 गेंद में 24 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कप्तान असगर स्टेनिकजई ही दोहरे अंक तक पहुंच गए जिन्होंने 16 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के कारण क्रिस गेल के बिना उतरी थी लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. अफगानिस्तान ने दो स्पिनरों से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स ने नबी पर पारी के दूसरे ओवर में दो छक्के जडे लेकिन पदार्पण कर रहे एविन लुईस खाता खोले बिना ही हमजा की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
तेज गेंदबाज हामिद हसन ने इसके बाद चार्ल्स को बोल्ड किया जिन्होंने 15 गेंद में 22 रन बनाए. इसी ओवर में आंद्रे फ्लेचर (नाबाद 11) को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा. मार्लन सैमुअल्स (05) ने राशिद खान पर चौका जड़ा लेकिन इस लेग स्पिनर की अगली गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन हो गया.
ड्वेन ब्रावो (28) और दिनेश रामदीन (18) ने चौथे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर पारी को संभाला. ब्रावो ने समीउल्लाह शेनवारी पर चौका और राशिद पर छक्का जड़ा लेकिन नबी ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. रामदीन भी राशिद की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन हो गया.
वेस्टइंडीज को अंतिम तीन ओवर में 29 रन की दरकार थी. आंद्रे रसेल (07) दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए. गुलबदिन नैब के पारी के 19वें ओवर में ब्रेथवेट ने दो छक्के जड़कर वेस्टइंडीज की उम्मीद जगाई लेकिन नबी ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को जीत दिला दी. फ्लेचर भी अंतिम तीन गेंद के लिए बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन वेस्टइंडीज को जीत नहीं दिला पाए.
इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने टास जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और बद्री ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. बद्री ने पारी के दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी (04) को बोल्ड किया. शहजाद ने कार्लोस ब्रेथवेट पर लगातार दो चौके जडने के अलावा बेन पर छक्का भी मारा लेकिन इसके बाद बद्री की गेंद पर मिड आफ पर बेन को कैच थमा गए. कप्तान असगर ने बद्री पर छक्का जडकर 10वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया लेकिन वह इस लेग स्पिनर की अगली गेंद को लांग आन पर ड्वेन ब्रावो के हाथों में खेल गए.
बेन ने अगले ओवर में समीउल्लाह शेनवारी (01) को पवेलियन भेजा जबकि सैमी ने गुलबदिन नैब (08) को आउट करके अफगानिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 55 रन किया. नजीबुल्लाह ने इसके बाद मोर्चा संभाला. उन्होंने रसेल पर चौका जड़ने के बाद सैमी की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा. रसेल ने मोहम्मद नबी (09) की पारी का अंत किया.
अफगानिस्तान ने 18वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. राशिद खान (नाबाद 06) ने रसेल पर छक्का जड़ा जबकि नजीबुल्लाह ने पारी के अंतिम ओवर में ब्रावो पर दो चौके जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.