जानें, भारत की कंगारुओं पर जीत की पांच बड़ी वजह
टी20 विश्वकप के एक अहम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इस मैच के हीरो रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. विराट कोहली ने मैच में नाबाद 82 रन बनाये. उनकी यह पारी भारत के लिए अहम रही. इस पारी के अलावा भी कुछ ऐसे […]
टी20 विश्वकप के एक अहम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इस मैच के हीरो रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली. विराट कोहली ने मैच में नाबाद 82 रन बनाये. उनकी यह पारी भारत के लिए अहम रही. इस पारी के अलावा भी कुछ ऐसे कारण रहे जिन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभायी.
विराट की अद्भुत पारी
आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए जब विराट कोहली क्रीज पर आये, तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में नहीं था. शिखर धवन आउट हो चुके थे और उनके साथ रोहित शर्मा मैदान पर थे. लेकिन टी20 में भारत की खराब ओपनिंग के रिकॉर्ड को रोहित ने इस मैच में भी नहीं सुधारा और वे भी शिखर के बाद तुरंत ही पवेलियन लौट गये. उनके बाद सुरेश रैना आये, लेकिन वे भी सस्ते में चलता हो गये. अब भारत की स्थिति खराब हो गयी, क्योंकि 50 रन से पहले ही भारत के तीन विकेट गिर गये थे. लेकिन विराट ने शानदार खेल दिखाया और मैच को भारत की जीत तक लेकर गये. कोहली ने 51 गेंद में नाबाद 82 रन बनाये, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं.
धौनी की शानदार कप्तानी
हमेशा की तरह इस मैच में भी धौनी ने अपनी शानदार कप्तानी का मुजाहयरा कराया. उन्होंने इस बात को सच साबित किया कि धौनी मैदान में परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बनाने में माहिर हैं और उनका कोई सानी नहीं है. गेंदबाजों के साथ उनकी प्रयोगधर्मिता लाजवाब है.
आशीष नेहरा की शानदार गेंदबाजी
टीम में शानदार वापसी करने वाले आशीष नेहरा ने साबित किया है कि ‘ओल्ड इज गोल्ड’. नेहरा जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे और धौनी के उम्मीदों को जिस तरह से पूरा कर रहे थे, वह टीम को जीत दिलाने में अहम रहा. नेहरा ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट चटकाए. जब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शानदार खेल दिखा रहे थे, उस वक्त नेहरा ने उन्हें आउट करके मैच को टर्निंग प्वाइंट दिया.
स्टीवन स्मिथ का आउट होना
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ कल कुछ खास नहीं कर पाये. हालांकि वे अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कल उन्हें युवराज सिंह ने सस्ते में चलता कर दिया, जब वे मात्र दो रन ही बना पाये थे. स्मिथ का आउट होना भारत के लिए मैच जीतने में अहम कारक बना.
डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवर में शानदार बॉलिंग की. चाहे जसप्रीत बुमराह हों, आशीष नेहरा हों, युवराज सिंह हों या फिर हार्दिन पांड्या. सबने अपना सौ प्रतिशत दिया और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. परिणाम यह हुआ कि शुरुआत के पांच ओवर में अपनी टीम को 12-13 रन का एवरेज देने वाली टीम 20 ओवर में आठ रन के औसत से सिर्फ 160 रन ही बना सकी.