‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने कोहली को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
नयी दिल्ली : अपने समय के महान क्रिकेटर और क्रिेकेट जगत में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से विख्यात सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी पारी को बेहतरीन बताते हुए उन्हें फिलहाल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया. कोहली ने कल रात नाबाद 82 रन की पारी खेली जिससे भारत ने […]
नयी दिल्ली : अपने समय के महान क्रिकेटर और क्रिेकेट जगत में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से विख्यात सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की कल आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी पारी को बेहतरीन बताते हुए उन्हें फिलहाल दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया.
कोहली ने कल रात नाबाद 82 रन की पारी खेली जिससे भारत ने अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में आस्ट्रेलिया को मोहाली में छह विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. मेजबान टीम अब अंतिम चार के मुकाबले में 31 मार्च को मुंबई में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी.
गावस्कर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘फिलहाल वह सीमित ओवरों का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. इसमें कोई शक नहीं है. इसमें बिलकुल भी संदेह नहीं है. वह कुछ अलग है.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जो भी थोड़े बाल बचे हैं वह इस युवा जीनियस की पारी देखकर खडे हो गए थे. यह बेहतरीन पारी थी.” इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि कोहली की महानता इस तथ्य में है कि वह दबाव में शानदार प्रदर्शन करता है और टीम के हितों को हर चीज से ऊपर रखता है.
गावस्कर ने कहा, ‘‘जब भारत लक्ष्य का पीछा कर रहा हो तो उसका रिकार्ड देखिये. वह हमेशा उन्हें मैच जिताता है और यह ताकत और टाइमिंग का संयोजन है. कुछ ही बल्लेबाज में टाप और बाटम हैंड के साथ खेलने की क्षमता है. जब वह टाप हैंड के साथ ड्राइव खेलता है तो यह शानदार होता है.” उन्होंने कहा, ‘‘उस व्यक्ति का निस्वार्थ देखिये. वह अपने कप्तान (महेंद्र सिंह धोनी) को स्ट्राइक देकर खुश था क्योंकि उसे पता था कि कप्तान भी खुद को साबित करना चाहता है. कई बार जब आप इस तरह की बडी पारी खेलते हो तो विजयी रन बनाना चाहते हो. लेकिन वह पूरी तरह से टीम के लिए खेलने वाला व्यक्ति है. भगवान का शुक्र है कि वह भारत के लिए खेल रहा है.”