कोहली ने गेल को पछाड़ा, अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में सबसे तेज डेढ़ हजारी बने
मोहाली :भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच में मिली छह विकेट की जीत के दौरान खेल के इस प्रारुप में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्लबाज क्रिस गेल को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. […]
मोहाली :भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टी20 मैच में मिली छह विकेट की जीत के दौरान खेल के इस प्रारुप में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के सबसे खतरनाक बल्लबाज क्रिस गेल को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. गेल ने 48 मैच के 45 पारियों में 1510 रन बनाये हैं, वहीं कोहली 42 मैच के 39 पारियों में ही गेल को पछाड़ते हुए 1552 रन बना लिया है.
कोहली के 51 गेंद में बनाये गये नाबाद 82 रन टी20 में भारत में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और इस प्रारुप में यह उनका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है, उन्होंने इस साल 26 जनवरी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाये थे.
वह इस तरह टी20 में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, जिसके लिये उन्होंने सिर्फ 39 पारियां खेलीं. कोहली इस तरह खेल के इस छोटे प्रारुप में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की रिकार्ड पारियां खेलने वाले क्रिस गेल और ब्रैंडन मैकुलम के साथ जुड़ गये.