21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल नौ में दिखेंगे जहीर खान, दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बने

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी नौंवे चरण के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान नियुक्त किया गया. भारत के सर्वश्रेष्ठ बायें हाथ के तेज गेंदबाज रह चुके जहीर इस साल लगातार दूसरे सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलेंगे. इस नियुक्ति के बारे में बात […]

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी नौंवे चरण के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान नियुक्त किया गया. भारत के सर्वश्रेष्ठ बायें हाथ के तेज गेंदबाज रह चुके जहीर इस साल लगातार दूसरे सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेलेंगे.

इस नियुक्ति के बारे में बात करते हुए टीम के मेंटर राहुल द्रविड ने कहा, ‘‘जहीर काफी लंबे समय से नेतृत्व करने वाला रहा है. जो भी भारतीय क्रिकेट को जानता है, वह जाक (जहीर) के प्रभाव को जानता होगा. उसने हमेशा ही खुद को एक सर्वश्रेष्ठ अगुवा साबित किया है. ” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह टीम के बाकी सदस्यों को प्रेरित करेगा.
ड्रेसिंग रुम में उसका सभी सम्मान करते हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें अपना कप्तान चुनकर गर्व महसूस कर रही है. ” द्रविड ने कहा, ‘‘मैं उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई देना चाहूंगा तथा उन्हें और टीम के बाकी सदस्यों को अच्छा करने की शुभकामनायें देता हूं. ” जहीर ने इस सत्र के शुरू में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, वह 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट चटकाये हैं.
उन्होंने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट लिये हैं. वह भारत के लिये 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जहीर अपनी नयी भूमिका से काफी खुश हैं, उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी बहुत बडा सम्मान है. इस तरह की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिये खेल को कुछ देने का तरीका है. मौजूदा खिलाडियों को देखते हुए मुझे लगता है कि हमारी टीम बहुत अच्छी होगी. हमारी टीम युवा होगी जो लोगों को हैरान करेगी. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें