युवराज के पिता योगराज सिंह को धौनी ने इस तरह दिया जवाब

मोहाली : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी पर लगातार हमला करने वाले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को धौनी ने करारा जवाब दिया है. धौनी ने उन्‍हें अपनी बातों से नहीं बल्कि कुछ अगल अंदाज में जवाब दिया. दरअसल योगराज सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में महेंद्र सिंह धौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:54 PM

मोहाली : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी पर लगातार हमला करने वाले युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को धौनी ने करारा जवाब दिया है. धौनी ने उन्‍हें अपनी बातों से नहीं बल्कि कुछ अगल अंदाज में जवाब दिया. दरअसल योगराज सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ जमकर हमला बोला था. उन्‍होंने अपने बेटे युवराज सिंह को लेकर धौनी पर आरोपों की बौछार कर दी थी.

योगराज सिंह ने कहा था कि टीम इंडिया में उनके बेटे युवराज के साथ नाइंसाफी हो रही है. धौनी उन्‍हें 7 नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए भेज रहे हैं. साथ ही उन्‍हें टर्न कर रही पिच पर गेंदबाजी भी नहीं दे रहे हैं. योगराज ने गाली देते हुए कहा था कि आखिर कप्‍तान धौनी साबित क्‍या करना चाहते हैं.

इसी का जवाब कल मैच में कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने दे दिया. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गये मुकाबले में युवराज सिंह को ऊपर भेजा गया. युवराज सुरेश रैना के आउट होने के बाद मैदान पर बल्‍लेबाजी के लिए आये. कल के मैच में युवराज ने शानदार शुरुआत की लेकिन स्‍क्रेंप के चलते वो अपने को साबित नहीं कर पाये और महज 21 रन पर आउट हो गये.
ऊपर क्रम में बल्‍लेबाजी के अलावा धौनी ने कल युवराज सिंह से गेंदबाजी भी करायी. युवराज सिंह ने कल के मैच में एक विकेट भी लिये. अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर युवराज सिंह ने ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्मिथ को धौनी के हाथों कैच आउट कराया.
इस तरह से धौनी ने युवराज के पिता की हर गिला शिकवा शिकायत को इस तरह से पूरा किया और जवाब भी दे दिया. योगराज सिंह का धौनी को लेकर टिप्‍पणी कोई नयी बात नहीं है. इससे पहले भी योगराज ने धौनी को भला-बुरा कहा था.

Next Article

Exit mobile version