आईपीएल 7 की नीलामी 12 फरवरी से
नयी दिल्ली : 2014 इंडियन प्रीमियर लीग( आइपीएल ) नीलामी में पांच खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमें अपने साथ बनाये रख सकती हैं. इसके अलावे नये प्रावधान के तहत सीमित संख्या में खिलाड़ियों को खरीद सकती है. आइपीएल 2014 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12 फरवरी को होगी और हो सके तो 13 फरवरी को भी […]
नयी दिल्ली : 2014 इंडियन प्रीमियर लीग( आइपीएल ) नीलामी में पांच खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमें अपने साथ बनाये रख सकती हैं. इसके अलावे नये प्रावधान के तहत सीमित संख्या में खिलाड़ियों को खरीद सकती है. आइपीएल 2014 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 12 फरवरी को होगी और हो सके तो 13 फरवरी को भी नीलामी की जा सकती है. नीलामी के लिए स्थान की घोषणा जल्द की जाएगी.
नये नियम के बारे में बीसीसीआइ ने कहा, राइट टू मैच की संख्या इस पर निर्भर करेगी कि फ्रेंचाइजी टीमें कितने खिलाड़ियों को पहले रिटेन किया है. यदि नीलामी से पहले कोई टीम पांच,चार या तीन खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पास राइट टू मैच की संख्या एक होगी. यदि रिटेन किये गये खिलाड़ियों की संख्या दो, एक या शून्य है तो संख्या दो,दो और तीन हो जाएगी.