गर्मियों में वेस्टइंडीज में चार टेस्ट मैच खेलेगा भारत
नयी दिल्ली : भारत इन गर्मियों के आखिर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज का दौरा करेगा जिससे इन दोनों के बीच लगभग दो साल बाद द्विपक्षीय श्रृंखलाएं शुरू होंगी. भारत का यह दौरा जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है हालांकि अभी तक तिथियों और मैच स्थलों की घोषणा नहीं की गयी […]
नयी दिल्ली : भारत इन गर्मियों के आखिर में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज का दौरा करेगा जिससे इन दोनों के बीच लगभग दो साल बाद द्विपक्षीय श्रृंखलाएं शुरू होंगी. भारत का यह दौरा जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है हालांकि अभी तक तिथियों और मैच स्थलों की घोषणा नहीं की गयी है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरन ने नागपुर में ‘क्रिकेट रेडियो’ से कहा, ‘‘आधिकारिक तौर पर कहें तो यह दौरा होगा. हम अब केवल मैच स्थलों की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. एक बार यह होने पर हम विज्ञप्ति जारी करेंगे जिसमें तिथियों, मैच स्थलों और हर चीज की जानकारी होगी. ”
दोनों टीमों के बीच जून 2014 में वेस्टइंडीज टीम का अपना दौरा बीच में रद्द करने के कारण द्विपक्षीय श्रृंखलाएं नहीं हो रही थी. संभावित तिथियों का मतलब है कि इसी दौरान कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) भी होगा. सीपीएल जून से शुरू होकर अगस्त के पहले सप्ताह में समाप्त होगा. कैमरन ने कहा, ‘‘हां तिथियों का टकराव (सीपीएल के साथ) होगा.
दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर काफी व्यस्त है और केवल इसी समय इस दौरे के लिये समय बच रहा था. इसलिए टकराव होगा लेकिन हम सीपीएल के साथ काम कर रहे हैं ताकि मैच स्थलों में किसी तरह का टकराव नहीं हो.”