युवी की जगह टीम में कौन? मसला बना टीम इंडिया में विवाद का कारण

मुंबई : कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के लोग रोमांचित हैं. लेकिन एक मसला है जिसे लेकर टीम इंडिया में विवाद हो गया है. युवराज सिंह आस्ट्रेलिया के साथ खेले गये मैच में चोटिल हो गये थे, उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 2:02 PM

मुंबई : कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के लोग रोमांचित हैं. लेकिन एक मसला है जिसे लेकर टीम इंडिया में विवाद हो गया है. युवराज सिंह आस्ट्रेलिया के साथ खेले गये मैच में चोटिल हो गये थे, उनकी जगह पर टीम में किसका शामिल किया जाये, यह विवाद का विषय है.

गौरतलब है कि युवराज की जगह टीम में मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे और पवन नेगी में से किसी एक को शामिल किये जाने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन सूत्रों से जैसी जानकारी मिली है, उसके अनुसार टीम के निदेशक रवि शास्त्री की पसंद अजिंक्य रहाणे हैं, क्योंकि वानखेड़े उनका होम ग्राउंड भी है. जबकि विराट मनीष पांडे को टीम में जगह देना चाहते हैं. जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पवन नेगी के पक्ष में हैं. ऐसे में युवी की जगह किसे टीम में शामिल किया जायेगा, यह तो कल ही पता चल पायेगा, लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस मसले को लेकर टीम में मतभेद है.

पवन नेगी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं. कप्तान की पसंद होने के कारण उन्हें टीम में पहले भी जगह मिल चुकी है. मनीष पांडे अपनी शतकीय पारी के कारण याद किये जाते हैं, जबिक रहाणे तो क्लास के बैट्‌समैन हैं ही.

Next Article

Exit mobile version