21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकार के बाद अब अफरीदी ने भी मांगी माफी

दुबई : कोच वकार युनूस के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के एक दिन बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 क्रिकेट विश्व कप में टीम के अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाने के कारण आज देशवासियों से माफी मांगी है. अफरीदी ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ मैं इसकी […]

दुबई : कोच वकार युनूस के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के एक दिन बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 क्रिकेट विश्व कप में टीम के अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाने के कारण आज देशवासियों से माफी मांगी है. अफरीदी ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ मैं इसकी परवाह नहीं करता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं पाकिस्तान की अवाम के प्रति जवाबदेह हूं.

आज मैं शाहिद अफरीदी पाकिस्तान की अवाम से माफी मांगता हूं कि हम उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके जो आपने मुझसे और टीम से लगायी थी.” अफरीदी इस समय दुबई में है और स्वदेश लौटने पर उनकी कप्तान छिनना तय है. वह अपने भविष्य पर भी कोई फैसला ले सकते हैं चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि टीम में उनकी जगह की कोई गारंटी नहीं है.

टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले ही अफरीदी विवादों से घिर गये थे जब उन्होंने भारत में कहा था कि उन्हें और उनकी टीम को भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है. पाकिस्तान चार में से तीन ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गया था. अफरीदी ने मोहाली में उनकी टीम का समर्थन करने के लिए कश्मीरियों को धन्यवाद देकर एक और विवाद को जन्म दिया था. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने यह कहकर इसकी निंदा की थी कि क्रिकेटरों को राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए.

अपने वीडियो संदेश में अफरीदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा देश के लिये जुनून के साथ खेला है. उन्होंने कहा ,‘‘ 20 साल से मैं क्रिकेट खेल रहा हूं और पूरे देशवासियों के जज्बात लेकर मैदान पर उतरता हूं. यह टीम सिर्फ 11 खिलाडियों की नहीं बल्कि पूरे मुल्क की टीम है.” अफरीदी ने पाकिस्तान के लिये 27 टेस्ट खेलकर 1716 रन बनाये और 48 विकेट लिये. उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. वहीं 398 वनडे में उन्होंने 8064 रन बनाये और 395 विकेट लिये जबकि 98 टी20 मैचों में 1405 रन बनाकर 97 विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें