19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से हार के बाद पाक में हंगामा जारी, वकार ने रिपोर्ट में अफरीदी पर लगाया लापरवाही का आरोप

कराची : आलोचनाओं से घिरे कोच वकार यूनिस द्वारा दी गयी एशिया कप और विश्व ट्वेंटी20 की रिपोर्ट में पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी पर इन दोनों टूर्नामेंट के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. कोच मीडिया में इस बात के लीक होने से भी काफी खफा हैं. रिपोर्ट के अनुसार सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद […]

कराची : आलोचनाओं से घिरे कोच वकार यूनिस द्वारा दी गयी एशिया कप और विश्व ट्वेंटी20 की रिपोर्ट में पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी पर इन दोनों टूर्नामेंट के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. कोच मीडिया में इस बात के लीक होने से भी काफी खफा हैं.

रिपोर्ट के अनुसार सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज पर उनके घुटने की चोट टीम प्रबंधन से छुपाने का आरोप है. आज मीडिया में रिपोर्ट के कुछ अंश लीक हो गये, जिसके अनुसार वकार ने कहा कि अफरीदी इन दो टूर्नामेंट में गंभीर नहीं थे और उन्हें टीम के प्रदर्शन की भी चिंता नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि अफरीदी लगातार अभ्यास सत्र और बैठकों से नदारद रहते थे.

मुख्य कोच और कप्तान के बीच मतभेद नये नहीं हैं क्योंकि ये दोनों वकार के 2011 में पहले कार्यकाल के दौरान भी एक दूसरे से भिड़ चुके थे जिसके परिणास्वरुप क्रिकेट बोर्ड ने अफरीदी और वनडे और टी20 दोनों की कप्तानी से हटा दिया था. वकार के अनुसार हफीज ने टीम प्रबंधन को अपनी चोट के बारे में सूचित नहीं किया था जिसके कारण वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अहम मैचों में बाहर हो गये थे.

इस महान तेज गेंदबाज ने रिपोर्ट के मीडिया में लीक हो जाने पर निराशा व्यक्त की. वकार ने कहा, ‘‘जिस तरह से रिपोर्ट मीडिया में लीक हुई है, उससे मैं बहुत निराश हूं और मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ढूंढ़ना होगा कि ऐसा किसने किया और किस उद्देश्य से किया. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें