14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडन पर खेलने को बेताब है हमारी टीम : जेसन राय

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने कहा है कि उनकी टीम में प्रत्येक मैच के साथ सुधार हो रहा है और वह रविवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर आईसीसी विश्व टी20 फाइनल खेलने को लेकर बेताब हैं. राय ने कल अंतरराष्ट्रीय टी20 में […]

नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत के नायक सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने कहा है कि उनकी टीम में प्रत्येक मैच के साथ सुधार हो रहा है और वह रविवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर आईसीसी विश्व टी20 फाइनल खेलने को लेकर बेताब हैं.

राय ने कल अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंद में 78 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकस्त के बाद फाइनल में जगह बनाना शानदार है.
राय ने कहा, ‘‘यह (फाइनल में पहुंचने की बात) सुनकर काफी अच्छा लग रहा है. पहले मैच के बाद यह काफी दूर लग रहा था. इसके बाद हमने जो प्रयास किए उनका फल मिला.” न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी के बारे में पूछने पर राय ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए काफी विशेष है. इस टीम को फाइनल में जगह दिलाना. बेशक हमारे गेंदबाजों ने भी भूमिका निभाई. डेथ ओवर में उनका कौशल शानदार था।” इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी कि कल रात के प्रयास के बाद उनके समर्थन बढ़ेंगे क्योंकि काफी लोगों ने उन्हें इस प्रतियोगिता में जीतने का दावेदार नहीं माना था.
राय ने कहा कि वह ईडन गार्डन्स में उतरने और दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का इंतजार नहीं करते. उन्होंने कहा कि अब 100000 दर्शकों के बैठने की क्षमता नहीं है लेकिन फिर भी लगभग 67000 लोगों के शोर के बीच खेलना शानदार होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच के साथ हमारी टीम में सुधार हो रहा है लेकिन हम फाइनल को क्रिकेट के किसी अन्य मैच की तरह लेंगे.

यह ईडन गार्डन्स में लगभग एक लाख लोगों के बीच होगा. यह शानदार अनुभव होगा लेकिन हम अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे.” राय ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी सेमीफाइनल से पहले सहज थे. हम सभी को पता था कि अच्छे और बुरे दिन होते हैं. पिछले कुछ मैचों में चीजें हमारे पक्ष में रही और हम बेहद रोमांचित हैं. यह शानदार है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें