पीसीबी ने सुरक्षा कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला रद्द की
काबुल : पाकिस्तान ने पिछले रविवार को लाहौर में हुए आत्मघाती हमले के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अप्रैल में होने वाला दौरा रद्द कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता अमजद भट्टी ने बताया कि अफगान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करके यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों […]
काबुल : पाकिस्तान ने पिछले रविवार को लाहौर में हुए आत्मघाती हमले के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अप्रैल में होने वाला दौरा रद्द कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता अमजद भट्टी ने बताया कि अफगान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करके यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से यह दौरा रद्द कर दिया गया है.
पीसीबी को लाहौर और कराची में तीन एक दिवसीय मैचों के लिये अफगानिस्तान की मेजबानी करनी थी. इसके अलावा अफगान टीम को पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच भी खेलना था.