भारत की हार के बाद मुशफिकर ने उड़ाया मजाक, बाद में माफी मांगी

नयी दिल्ली: टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकर रहीम को सोशल मीडिया पर खुशी मनाना महंगा पड़ गया. उनके ट्‌वीट का इतना विरोध हुआ कि अंतत: उन्होंने माफी मांगी. कल जब भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से पराजित हो गयी, तो रहीम ने धौनी के फोटो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 11:58 AM

नयी दिल्ली: टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकर रहीम को सोशल मीडिया पर खुशी मनाना महंगा पड़ गया. उनके ट्‌वीट का इतना विरोध हुआ कि अंतत: उन्होंने माफी मांगी.

कल जब भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से पराजित हो गयी, तो रहीम ने धौनी के फोटो के साथ ट्‌वीट किया. ये है खुशी . भारत सेमीफाइनल में हार गया. हा.हा.हा.

हालांकि बाद में इस ट्‌वीट को हटा दिया गया और उन्होंने यह लिखकर माफी मांगी कि मैं वेस्टइंडीज का बड़ा समर्थक हूं. लेकिन पहले जो कुछ कहा उसके लिए माफी चाहता हूं.

https://twitter.com/mushfiqur15/status/715604949531496448

गौरतलब है कि ग्रुप मैच में बांग्लादेश पर भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. उस मैच को बांग्लादेश लगभग जीत ही चुका था, लेकिन फिर भारत ने मैच को उसके जबड़े से निकाल लिया. उस मैच में रहीम अंतिम ओवर में आउट हो गये थे. संभवत: इसी हार का खुन्नस निकालने के लिए रहीम इस तरह का आपत्तिजनक ट्‌वीट किया था.

Next Article

Exit mobile version