दो नोबॉल ने मैच का पासा पलटा : सिमन्स

मुंबई : वेस्टइंडीज की विश्व टी20 सेमीफाइनल में भारत पर जीत के नायक रहे लेंडल सिमन्स ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों की अहम मोड पर की गयी दो नोबाल के कारण मैच का पासा उनकी टीम के पक्ष में पलट गया. सिमन्स ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘हां मेरा ऐसा मानना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 3:56 PM

मुंबई : वेस्टइंडीज की विश्व टी20 सेमीफाइनल में भारत पर जीत के नायक रहे लेंडल सिमन्स ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों की अहम मोड पर की गयी दो नोबाल के कारण मैच का पासा उनकी टीम के पक्ष में पलट गया. सिमन्स ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘हां मेरा ऐसा मानना है कि इससे (दो नोबॉल) पासा हमारे पक्ष में पलटा.

यदि मैं आउट हो जाता तो स्थिति भिन्न हो सकती थी. नया बल्लेबाज आता है और उसके बाद क्या होता आप नहीं बता सकते. ” सिमन्स को दो जीवनदान मिले. जब वह 18 रन पर थे तब अश्विन की गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच ले लिया था लेकिन यह नोबाल निकल गयी. इसके बाद दायें हाथ का यह बल्लेबाज जब 50 रन पर खेल रहा था तब भी कैच ले लिया गया था लेकिन पंड्या की गेंद नोबाल निकल गयी.
जानसन चार्ल्स (52) की तारीफ करते हुए सिमन्स ने कहा कि इस सलामी बल्लेबाज ने उन पर से दबाव हटाया. उन्होंने कहा, ‘‘उसने काफी दबाव हटाया. उसने परिस्थितियों का अच्छा आकलन किया और उसके अनुसार बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. ” सिमन्स ने कहा कि कल के मैच से पहले वह थोड़ा बैचेन थे. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो मेरे दिमाग में यह बात साफ थी कि मुझे क्या करना है क्योंकि हमें लक्ष्य का पीछा करना था इसलिए हमारी रणनीति थी.
मैच से पहले मैं थोड़ा नर्वस था. मैं थोड़ा दबाव में था क्योंकि यहां मैं एक भूमिका निभाने आया था लेकिन कुल मिलाकर अच्छा रहा. हमें लक्ष्य हासिल करना था और हम इसमें सफल रहे. ” सिमन्स ने कहा, ‘‘आज मेरा दिन था. भाग्य ने मेरा साथ दिया और चीजें वैसी ही हुई जैसी मैं चाहता था. ”
सिमन्स ने कहा कि 193 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने से पता चलता है कि वेस्टइंडीज एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘टीम एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. क्रिस गेल नहीं चल पाये लेकिन हम तब भी लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे और स्कोर काफी बड़ा था.
वह (गेल) नहीं चला और हम तब भी लक्ष्य हासिल कर गये जिससे हमारे खिलाडियों के जज्बे का पता चलता है. ” सिमन्स ने कहा कि खिलाड़ी कोलकाता में होने वाले फाइनल को लेकर आत्ममुग्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता की परिस्थितियां भिन्न होंगी. यह आज के विकेट की तरह बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं होगा. ”
आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले 31 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि इस टूर्नामेंट में खेलने से एक खिलाड़ी के रुप में निखरने में उन्हें मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इसने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया. आईपीएल में इन पिचों पर खेलने से भिन्न स्ट्रोक्स खेलने और भिन्न परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में मदद मिली.”
सिमन्स को चोटिल आलराउंडर आंद्रे फ्लैचर की जगह पर मंगलवार को टीम में शामिल किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टीम में शामिल होने के बारे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद पता चला. चेयरमैन ने मुझसे बात की और पूछा कि क्या मैं फिट हूं. मैंने कहा हां मैं फिट हूं और मुझे आईपीएल की तैयारी के लिये शुक्रवार को मुंबई के लिये रवाना होना है. ” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल की तैयारी के लिए मौका चाहता था. यह मेरा घरेलू मैदान है और मैं परिस्थितियों को जानता हूं और मैंने इन्हें अच्छी तरह से परखा. ”

Next Article

Exit mobile version