मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम में कल टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार हुई. हार के लिए कई वजहें हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह नो बॉल को माना जा रहा है. सेमी फाइनल से पहले भारत के लिए क्रिस गेल को सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा था. गेल तो फेल हो गये, लेकिन सिमन्स ने तूफानी पारी खेलते हुए मैच भारत के हाथ से छीन लिया.
कल के मैच में सबसे बड़ा टर्निंग तब आया जब टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर आर अश्विन गेंदबाजी पर उतरे. उनकी गेंद कल स्पिन नहीं कर रही थी, लेकिन फिर भी उनकी गेंद पर सिमन्स का विकेट गिरते-गिरते रह गया. दरअसल सिमन्स ने अश्विन की गेंद को उठा कर मारा और बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा. स्टेडियम में चारों तरफ शोर शुरू हो गया, जश्न में पूरा स्टेडियम झुम उठा, लेकिन जश्न का माहौल उस समय थम गया जब अंपायर ने अश्विन की गेंद को नो बॉल करार दे दिया.