कोहली के साथ पैचअप की कोई गुंजाइश नहीं : अनुष्का शर्मा
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक बार फिर मीडिया में चर्चा हो रही है. मीडिया में पहले खबरें आयीं कि दोनों के बीच सुलह हो गयी है. दोनों ने एक फैसले के तहत एक-दूसरे से दुरी बनायी थी, लेकिन इसी बीच मीडिया में खबर […]
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक बार फिर मीडिया में चर्चा हो रही है. मीडिया में पहले खबरें आयीं कि दोनों के बीच सुलह हो गयी है. दोनों ने एक फैसले के तहत एक-दूसरे से दुरी बनायी थी, लेकिन इसी बीच मीडिया में खबर आ रही है कि अनुष्का शर्मा ने खुद इस तरह की खबर को खारिज किया.
मीडिया में जो खबरें चल रही हैं उसके अनुसार अनुष्का शर्मा ने कहा, है कि अब विराट कोहली के साथ पैचअप की कोई गुंजाइश नहीं है. खबरों की अगर मानें तो अनुष्का ने अब अकेले रहने का मन बना लिया है, कोहली के साथ सुलह नहीं करना चाहती हैं.
हालांकि कुछ संकेत मिले थे दोनों के बीच पैचअप होने की. पहला तो कोहली की ओर से. सोशल मीडिया में कोहली और अनुष्का को लेकर जब गलत टिप्पणीकीजाने लगी तो, कोहली ने गुस्से में इंस्टाग्राम में अनुष्का की खिंचाई करने वालों को लताड़ा. कोहली ने कहा, अनुष्का ने हमेशा उनकी हौसला बढ़ाई है.
कोहली ने लिखा ,‘‘ उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो अनुष्का के बारे में नकारात्मक बातें बोलते आ रहे हैं. ये लोग खुद को शिक्षित बताते हैं, इन्हें शर्म आनी चाहिए.’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे कसूरवार ठहराने और उसका मजाक बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए. मैं कैसा खेलता हूं, इसमें उसका क्या लेना देना है. वह हमेशा मुझे प्रेरित करती आयी है और उसने मुझे सकारात्मकता दी है. मैं लंबे समय से कहने की सोच रहा था.’ कोहली ने कहा ,‘‘ मुझे इस पोस्ट के लिए किसी सम्मान की जरूरत नहीं है. सोचो कि आपकी बहन , गर्लफ्रेंड या पत्नी को कैसा महसूस होगा जब कोई सार्वजनिक तौर पर उसे भला बुरा कहेगा.’
दूसरी ओर खबर आ रही है कि समी फाइनल मुकाबले में जब कोहली मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आये तो अनुष्का शर्मा अपनी सुटिंग बीच में ही रोक दी और मैच देखने लगी.