Loading election data...

धौनी खिलाड़ी और कप्तान के रुप में अच्छी फार्म में हैं : चैपल

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे वह भारतीय कप्तान के रुप में अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं. चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के कार्यक्रम ‘मैच डे’ में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह टी20 में अच्छी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 6:59 PM

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व टी20 में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे वह भारतीय कप्तान के रुप में अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं. चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के कार्यक्रम ‘मैच डे’ में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह टी20 में अच्छी फार्म में है. इसका मतलब एक खिलाड़ी और कप्तान के रुप में.

वह टी20 में बहुत अच्छी कप्तानी कर रहा है. ” भारत कल सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर विश्व टी20 से बाहर हो गया. भारतीय गेंदबाजी अच्छी नहीं रही जिससे लेंडल सिमन्स ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलायी. चैपल ने कहा कि भारत का दो विकेट पर 192 रन का स्कोर जीत के लिये पर्याप्त था.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस स्कोर से खुश रहे होंगे. 190 से अधिक का कोई भी स्कोर या एक ओवर में आठ से अधिक रन के लक्ष्य पर आपको लगता है कि आप जीत सकते हो. ” ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने वानखेडे स्टेडियम में रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘लगता है कि मददगार परिस्थितियों में उसका गेंदों पर नियंत्रण रहता है. जब मददगार परिस्थितियां नहीं होती हैं तो वह नियंत्रण खो बैठता है. ”

Next Article

Exit mobile version