साइना नेहवाल इंडिया सुपर सीरिज के सेमीफाइनल में

नयी दिल्ली : गत चैम्पियन साइना नेहवाल ने खिताब बरकरार रखने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इंडिया सुपर सीरिज के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सुंग जि ह्यून को मात दी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने सुंग को 19.21, 21.14, 21.19 से हराया. इससे पहले भी वह सुंग को पांच बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 8:06 PM

नयी दिल्ली : गत चैम्पियन साइना नेहवाल ने खिताब बरकरार रखने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए इंडिया सुपर सीरिज के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की सुंग जि ह्यून को मात दी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने सुंग को 19.21, 21.14, 21.19 से हराया. इससे पहले भी वह सुंग को पांच बार हरा चुकी है. साइना की कुछ सहज गलतियों के कारण सुंग ने 8.4 की बढ़त बना ली लेकिन भारतीय धुरंधर ने वापसी की.

ब्रेक के बाद साइना ने 14.12 से बढ़त बना ली लेकिन फिर सुंग ने वापसी की. साइना एक बार फिर 17.15 से आगे हो गई लेकिन सुंग ने वापसी करके 18.17 से बढ़त बनाई. साइना ने इसके बाद गलत लाइन काल किया और फिर शटल नेट में चली गई. पहला गेम सुंग ने जीत लिया. दूसरे गेम में साइना ने 3.1 से बढ़त बना ली थी जब सुंग ने अपने दाहिने टखने के उपचार के लिये ब्रेक लिया. मैच बहाल होने पर साइना ने 6.2 की बढ़त बनाई. सुंग ने 6.6 से वापसी की लेकिन साइना ने ब्रेक तक फिर 11.7 से बढ़त बना ली.
ब्रेक के बाद साइना की बढ़त 13.8 की हो गई जो बाद में 19.10 की हो गई. साइना ने दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम में खींचा. निर्णायक गेम में सुंग ने 5.2 की बढ़त बनाई लेकिन उसकी सहज गलतियों के कारण साइना ने 8.6 की बढ़त बना ली. सुंग काफी थकी हुई लग रही थी और ब्रेक तक साइना की बढ़त 11.7 की थी. ब्रेक के बाद सुंग ने लगातार छह अंक लेकर 13.11 की बढ़त बनाई. एक समय स्कोर 17.17 था लेकिन साइना ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की.
जीत के बाद साइना ने कहा कि उसे लगा नहीं था कि यह इतना कठिन मैच होगा. उसने कहा ,‘‘ सुंग ने बहुत अच्छा खेला. मैं उम्मीद नहीं कर रही थी कि वह इतनी रैलियां लगायेगी. आखिरी कुछ पल काफी तनावपूर्ण थे. अब तक उसके खिलाफ मेरे मैच आसान रहे हैं. इतना लंबा कोई मैच नहीं खिंचा. अब मेरे उपर काफी दबाव है. में अपने खेल से खुश हूं.”

Next Article

Exit mobile version