गांगुली ने धौनी की तारीफ की
कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ने आइसीसी विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में अधिकांश चीजें सही की, लेकिन घरेलू टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. गांगुली ने पैनल चर्चा के दौरान कहा : वह (धौनी) भारत के लिए बेहतरीन रहा है. […]
कोलकाता : पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धौनी ने आइसीसी विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में अधिकांश चीजें सही की, लेकिन घरेलू टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. गांगुली ने पैनल चर्चा के दौरान कहा : वह (धौनी) भारत के लिए बेहतरीन रहा है.
कोई भी परफेक्ट नहीं होता और मुझे लगता है कि वह महान है. उन्होंने कहा : हम सभी चाहते थे कि भारत विश्व टी-20 के फाइनल में जाये और खिताब जीते, लेकिन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड प्रतियोगिता की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं. गांगुली ने कहा : वेस्टइंडीज की टीम अपनी ताकत और क्षमता से असल में लोगों को काफी रोमांचित कर देती है. गांगुली ने कहा कि जो टीम 193 रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रहती है, वह फाइनल में जगह बनाने की दावेदार है.
उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि वानखेड़े स्टेडियम में दो दिन पहले उस दिन वेस्टइंडीज की टीम भारत से काफी बेहतर थी. सेमीफाइनल में 193 रन का लक्ष्य हासिल करना विशेष प्रयास है. फ्लाईओवर हादसे के बावजूद बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने फैसला किया है कि विश्व टी-20 फाइनल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
कैब अध्यक्ष गांगुली ने कहा कि पश्चिम बंगाल को पेश करनेवाले चार मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ईडन गार्डंस पर फाइनल से पहले किया जायेगा. गांगुली ने कहा : थोड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसे रद्द नहीं किया गया है. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंगाल को पेश किया जायेगा और मुझे लगता है कि इसका आयोजन होना चाहिए.