16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकार युनूस का पाक मुख्य कोच पद से इस्तीफा

लाहौर : आलोचकों के कोपभाजन बने वकार युनूस ने टी20 विश्व कप से टीम के जल्दी बाहर हो जाने के कारण आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. शाहिद अफरीदी ने टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कल कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान ग्रुप चरण में सिर्फ एक मैच […]

लाहौर : आलोचकों के कोपभाजन बने वकार युनूस ने टी20 विश्व कप से टीम के जल्दी बाहर हो जाने के कारण आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया. शाहिद अफरीदी ने टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कल कप्तानी छोड़ दी थी. पाकिस्तान ग्रुप चरण में सिर्फ एक मैच जीत सका.

वकार ने कहा ,‘‘ मैं भारी मन से आज अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.’ दो साल पहले दूसरी बार कोच बने वकार ने कल कहा था कि वह ‘खलनायक’ बनकर विदा नहीं लेना चाहते. वह पहले 2010-11 में कोच थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी सिफारिशों पर अमल करना चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि मेरी सिफारिशों पर अमल हो.

मैनें 2015 में जब सिफारिशें दी थी, तब उन पर अमल नहीं किया गया.’ उनकी रिपोर्ट का एक हिस्सा मीडिया को लीक हो गया. उन्होंने चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं करने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी और अफरीदी की कप्तानी पर भी सवाल उठाये थे.

उन्होंने कहा ,‘‘ हम न्यूजीलैंड से हारे, एशिया कप और टी20 विश्व कप भी खराब कप्तानी के कारण हारे. मैने कई बार कहा है कि शाहिद अफरीदी बल्ले, गेंद से या बतौर कप्तान कोई योगदान नहीं दे पा रहे लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें