क्या वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिन बदलेंगे?
टी20 विश्वकप का खिताब वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया है. इसके पहले वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के लिए काफी मायने रखती है. सोने पर सुहागा यह है कि वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने भी टी20 विश्वकप जीत लिया है. ऐसे […]
टी20 विश्वकप का खिताब वेस्टइंडीज ने अपने नाम कर लिया है. इसके पहले वेस्टइंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के लिए काफी मायने रखती है. सोने पर सुहागा यह है कि वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने भी टी20 विश्वकप जीत लिया है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिन बदलेंगे. इस सवाल को और मजबूती देने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट के कप्तान ड्रेन सैमी ने आज कहा कि हमने क्रिकेट बोर्ड को अपमान का सही जवाब दिया है.
क्या सुलझेगा बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच का झगड़ा
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच मैच फीस को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. बोर्ड हमेशा यह कहता आया है कि वह नुकसान झेल रहा इसलिए वह मैचफीस को देने और उसमें वृद्धि करने में ना-नुकर करता रहा है, जिसके कारण खिलाड़ी और बोर्ड के विवाद होता आया है. मैच फीस विवाद को लेकर ही वेस्टइंडीज की टीम इस बार के वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं लेना चाह रही थी. वहीं वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा छोड़कर वापस चली गयी थी. उस वक्त बीसीसीआई और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद भी हुआ था.
कभी क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तूती बोलती थी
क्लाइव लॉयड,विवियन रिचर्ड्स, रिची रिचर्ड्सन, गॉर्डन ग्रीनिज, मैलकम मार्शल और ना जानें कितने ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट के स्वर्णकाल के दौर में काफी चर्चित था. लेकिन उनके बाद स्थिति में बदलाव हुआ और वेस्टइंडीज क्रिकेट का पराभव हो गया. उस वक्त वेस्टइंडियन गेंदबाज और बल्लेबाज अपने खेल से सबको अचंभित कर देते थे.
सुनहरा इतिहास वापस आने की उम्मीद
टी20 विश्वकप में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी स्तरीय टीम को हराया. सिर्फ क्रिस गेल ने ही नहीं मार्लिन सैमुअल्य, सिमंस और जॉनसन ने भी शानदार खेल दिखाया. बद्री भी चर्चा में रहे. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिन बहुरेंगे और वह एक बार फिर अपने खेल से दुनिया को अचंभित कर पायेगा.