23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिस गेल ने कोहली और अमिताभ बच्‍चन को किया चैलेंज

कोलकाता : वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे आक्रामक क्रिकेटर क्रिस गेल ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली को चैलेंज किया है. गेल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में गेल को अमिताभ और कोहली को चैलेंज करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल […]

कोलकाता : वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे आक्रामक क्रिकेटर क्रिस गेल ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर विराट कोहली को चैलेंज किया है. गेल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में गेल को अमिताभ और कोहली को चैलेंज करते हुए देखा जा सकता है.

दरअसल गेल ने अमिताभ और कोहली को ब्रावो के मशहूर चैंपियन गाने पर डांस के लिए आमंत्रित किया है. दोनों के अलावा गेल ने दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स को भी डांस के लिए चुनौती दिया है.

* ब्रावो ने गेल को दिया था चैलेंज
वेस्‍टइंडीज के खिलाडी़ इवोन ब्रावो ने क्रिस गेल को चैंपियन-चैंपियन गाने पर डांस के लिए चुनौती दिया था. इस चुनौती को गेल ने स्‍वीकार किया और डांस करके दिखाया.
* हरभजन सिंह को भी मिला था चैलेंज
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हरभजन सिंह को भी डांस के लिए चुनौती मिली थी. भज्‍जी ने इसे स्‍वीकार किया और डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी किया. इसके बाद उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अपनी पत्नी गीता बसरा को भी डांस के लिए चैलेंज कर दिया.
* अमिताभ के प्रशंसहैं गेल
वेस्‍टइंडीज टीम के तूफानी बल्‍लेबाज क्रिस गेल बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन के दिवाने हैं. भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले गेल अमिताभ से मिलने उनके आवास भी गये थे. गेल और बिग बी की मुलाकात काफी दोस्ताना रही और दोनों ने ही इस मुलाकात से संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये.
अमिताभ ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें नहीं पता था कि क्रिस गेल उनके फैन हैं. उन्होंने लिखा वे एक शानदार और सौम्य इंसान हैं. मैं उन्हें सेमीफाइनल के मैच के लिए शुभकामना देता हूं. मैं यह चाहता हूं कि क्रिस गेल शतक जड़ें, लेकिन मैच भारत जीते.
क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अमिताभ बच्चन की तसवीर साझा की है और लिखा है कि शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. लेकिन मैं शतक जड़ने की बजाय मैच जीतना पसंद करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें