द्रविड की उम्मीदवारी पर चर्चा करेगा बीसीसीआई : अनुराग ठाकुर
नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि क्रिकेट बोर्ड को भारत के अगले कोच पर फैसला लेने से पहले राहुल द्रविड की उम्मीदवारी पर चर्चा करनी होगी हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि सही समय पर सही व्यक्ति का चयन किया जायेगा. रवि शास्त्री का टीम निदेशक के तौर पर करार टी20 […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि क्रिकेट बोर्ड को भारत के अगले कोच पर फैसला लेने से पहले राहुल द्रविड की उम्मीदवारी पर चर्चा करनी होगी हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि सही समय पर सही व्यक्ति का चयन किया जायेगा.
रवि शास्त्री का टीम निदेशक के तौर पर करार टी20 विश्व कप के साथ ही खत्म हो गया. उसके बाद से द्रविड के नाम की अटकलें लगाई जा रही है. ठाकुर ने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि मीडिया कई ऐसी रिपोर्ट छापता है जिन पर कभी किसी स्तर पर चर्चा नहीं की गई. राहुल द्रविड ने बतौर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत ए तथा अंडर 19 टीम के कोच के रुप में भी अच्छा काम कर रहे हैं.”
ठाकुर ने सोशल नेटवर्किंग साइट से प्रशंसकों से बातचीत करते हुए कहा ,‘‘ कोई फैसला लेने से पहले हमें बीसीसीआई के भीतर चर्चा करनी होगी कि हम 2019 विश्व कप तक किसकी सेवायें ले सकते हैं और भारतीय क्रिकेट के लिये कौन सर्वश्रेष्ठ होगा. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम सही समय पर सही व्यक्ति का चयन करेंगे.” ऐसी खबरें थी कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली बोर्ड की सलाहकार समिति ने कोच के पद के लिये द्रविड से संपर्क किया है.